scorecardresearch
 

हैदराबाद के डंपयार्ड में गिरी कंस्ट्रक्शन लिफ्ट, 3 मजदूरों की मौके पर मौत

हैदराबाद में जवाहरनगर डंपयार्ड में एक निर्माण लिफ्ट गिरने से उत्तर प्रदेश के तीन मजदूरों की मौत हो गई. यह घटना डंपयार्ड में बिजली परियोजना (नगरपालिका ठोस अपशिष्ट से ऊर्जा संयंत्र) के दूसरे चरण के लिए चिमनी के निर्माण के दौरान हुई.

Advertisement
X
हैदराबाद के डंपयार्ड में गिरी कंस्ट्रक्शन लिफ्ट (AI IMAGE)
हैदराबाद के डंपयार्ड में गिरी कंस्ट्रक्शन लिफ्ट (AI IMAGE)

हैदराबाद में जवाहरनगर डंपयार्ड में एक निर्माण लिफ्ट गिरने से उत्तर प्रदेश के तीन मजदूरों की मौत हो गई. यह घटना डंपयार्ड में बिजली परियोजना (नगरपालिका ठोस अपशिष्ट से ऊर्जा संयंत्र) के दूसरे चरण के लिए चिमनी के निर्माण के दौरान हुई. पुलिस ने बुधवार को ये जानकारी दी है.

Advertisement

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि लिफ्ट दुर्घटनावश डिटैच हो गई अलग हो गए और वो करीब 40 फीट की ऊंचाई से गिर गए, जिससे वे घायल हो गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई. मृतकों की उम्र 21 से 28 वर्ष के बीच थी. मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.

निर्माणधीन इमारतों में अकसर ऐसे कई हादसे देखने को मिलते हैं.दो माह पहले छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के विशाल नगर क्षेत्र में एक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत में सेंट्रिंग ढांचा गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई थी, जबकि छह अन्य घायल हो गए थे. यह हादसा वीआईपी रोड पर हुआ, जहां एक प्राइवेट रियल एस्टेट कंपनी का निर्माण कार्य चल रहा था.

रायपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने बताया कि घटना दोपहर करीब 3:30 बजे हुई . यहां इमारत की आठवीं मंजिल पर स्लैब डालने का काम चल रहा था. इस दौरान सेंट्रिंग का ढांचा अचानक टूटकर नीचे गिर गया. हादसे के समय आठ मजदूर लोहे की छड़ों और निर्माण सामग्री के मलबे में दब गए. सभी को तत्काल बाहर निकालकर विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement