बेंगलुरु की बंडेपल्या पुलिस ने एक भड़काऊ वीडियो वायरल होने के बाद नवाज नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इस वीडियो में नवाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर पर बम हमला करने की धमकी दी थी. यह वीडियो भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल के दौरान सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था, जिसमें नवाज यह पूछते हुए नजर आ रहा था कि पाकिस्तान ने अब तक प्रधानमंत्री के घर पर बम क्यों नहीं गिराया.
वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया और आरोपी को हिरासत में ले लिया. जांच के दौरान यह भी सामने आया कि नवाज के खिलाफ टुमकुर में एनडीपीएस (NDPS) एक्ट के तहत एक मामला पहले से लंबित है. फिलहाल उसे परप्पन अग्रहारा सेंट्रल जेल भेज दिया गया है.
पुलिस ने तुरंत लिया एक्शन
पूर्व क्षेत्र के संयुक्त पुलिस आयुक्त रमेश बानोथ ने बताया, 'इंस्टाग्राम पर नवाज के नाम से यह पोस्ट की गई थी. जैसे ही यह पोस्ट हमारे संज्ञान में आई, बंडेपल्या पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. उसे आज न्यायिक हिरासत के लिए अदालत में पेश किया जाएगा. जांच जारी है कि यह पोस्ट क्यों और किस मंशा से की गई.'
पोस्ट में क्या था?
पोस्ट के कंटेंट पर जब पूछा गया तो उन्होंने बताया, 'पोस्ट प्रधानमंत्री से संबंधित थी. उसमें कहा गया था कि प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं किया है और उनके घर पर बम फेंकना चाहिए. इसी विषय पर नवाज ने सोशल मीडिया पोस्ट किया था. इसके आधार पर हमने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसकी पहचान की, गिरफ्तारी की और आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.'
एनडीपीएस एक्ट का एक केस पहले से दर्ज
जानकारी के मुताबिक, नवाज मूल रूप से इलेक्ट्रॉनिक सिटी का निवासी है लेकिन फिलहाल बंडेपल्या में एक पीजी में रह रहा था. वह कंप्यूटर मैकेनिक का काम करता है. उसके बैकग्राउंड की जांच में पता चला कि उस पर टुमकुर में एनडीपीएस एक्ट का एक मामला पहले से दर्ज है. मामले की आगे की जांच जारी है.