scorecardresearch
 

राष्ट्रीय एकता के लिए खतरा, राजद्रोह... नेहा सिंह राठौर पर कौन-कौन सी 11 धाराएं लगीं और क्या हैं आरोप?

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भोजपुरी लोक गायक नेहा सिंह राठौर के खिलाफ उनके एक वीडियो को लेकर अभय सिंह नाम के शख्स ने एफआईआर दर्ज कराई है. उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की 10 अलग-अलग धाराओं और आईटी अधिनियम की धारा 69ए के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

Advertisement
X
पहलगाम आतंकी हमले पर वीडियो को लेकर भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ एफआईआर. (Photo: X/@Neha)
पहलगाम आतंकी हमले पर वीडियो को लेकर भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ एफआईआर. (Photo: X/@Neha)

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे भारत में गुस्से का माहौल है. लोग इस नरसंहार के लिए पाकिस्तान की तीखी आलोचना कर रहे हैं और सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. विपक्षी दलों ने भी कहा है कि सरकार आतंक के खिलाफ जो भी कार्रवाई करेगी, वे उसका समर्थन करेंगे. लेकिन इस बीच भोजपुरी लोग गायिका नेहा सिंह राठौर के वीडियो को लेकर विवाद बढ़ गया है. लखनऊ में नेहा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है जिसमें 11 धाराएं जोड़ी गई हैं. 

Advertisement

नेहा सिंह राठौर ने X पर अपना एक वीडियो पोस्ट करके कहा था कि पहलगाम हमला सरकार की चूक के कारण हुआ है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा इस मुद्दे का इस्तेमाल बिहार चुनाव में वोट हासिल करने के लिए करेगी. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नेहा के खिलाफ इस वीडियो को लेकर अभय सिंह नाम के शख्स ने एफआईआर दर्ज कराई है. राठौर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 (BNS) की 10 अलग-अलग धाराओं और आईटी अधिनियम की धारा 69ए के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें: Neha Singh Rathore Video: नेहा सिंह राठौर के खिलाफ FIR, देश विरोधी पोस्ट करने का आरोप

उन पर बीएनएस की धारा 196 (1) (a), धारा 196 (1) (b), धारा 197 (1) (a), धारा 197 (1) (b), धारा 197 (1) (c), धारा 197 (1) (d), धारा 353 (1) (c), धारा 353 (2), धारा 302, धारा 152 और सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 की धारा 69a के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

Advertisement

एफआईआर में नेहा सिंह राठौर पर क्या आरोप लगे हैं?

बीएनएस की धारा 152- भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने (राजद्रोह), धारा 196 (1) (a)- धर्म, जाति, भाषा के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देने, धारा 197 (1) (a)- राष्ट्रीय एकता के लिए खतरा, धारा 197 (1) (d)- भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाली झूठी या भ्रामक जानकारी प्रकाशित या प्रसारित करने, धारा 353 (1) (c)- सार्वजनिक शरारत और आपराधिक गतिविधियों को उकसाने की नीयत से की गई बयानबाजी, धारा 302- धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने से संबंधित है.

पहलगाम हमले पर नेहा राठौर ने जारी किया था वीडियो

वायरल वीडियो में नेहा सिंह राठौर कहती हैं, 'एक फोन कॉल से दूसरे देशों में युद्ध रुकवाने वाले अपने देश में आतंकवादी घटना नहीं रुकवा पाए. अंधभक्त मुझसे कह रहे हैं कि ऐसी बातों पर राजनीति और सवाल नहीं करो. तो किस बात पर सवाल करूं? शिक्षा और स्वास्थ्य पर, जिसे सवाल ही नहीं समझा जाता है. बेरोजगारी पर? जिसके जवाब में तुम्हारे अब्बा पकौड़ा तलने की सलाह देते हैं. जब देश की राजनीति हिंदू-मुसलमान पर हो रही है, आतंकवादी हमले में देश के लोग मारे जा रहे हैं तो सवाल किस मुद्दे पर करूं?' नेहा सिंह राठौर वीडियो में आगे कहती हैं, 'नरेंद्र मोदी की सरकार में आतंकवादी हमला हुआ तो सवाल क्या जिन्ना और नेहरू से पूछा जाएगा? पुलवामा हमले पर वोट मांगने वाला यह आदमी पहलगाम पर वोट मांगेगा और अंधभक्त मास्टर स्ट्रोक बताकर वोट देंगे. बस कुछ दिनों की बात है, रोते हुए बिहार चुनाव की नींव डाली जाएगी और भक्त इसके रील्स शेयर करेंगे.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'सरकार के कदम ने संतुष्ट किया...', पहलगाम हमले पर शरद पवार ने खुलकर की शाह और राजनाथ की तारीफ

नेहा के वीडियो को पाकिस्तान ने बनाया प्रॉपगैंडा हथियार

पाकिस्तान नेहा सिंह राठौर के इस वीडियो का इस्तेमाल अपने बचाव और भारत के खिलाफ प्रॉपगैंडा चलाने के लिए कर रहा है. पाकिस्तानी हैंडल्स नेहा के वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करके लिख रहे हैं, 'इस भारतीय लड़की ने पहलगाम हमले के पीछे की सच्चाई और कारण का खुलासा किया.'

इतने बड़े लोकतंत्र में सवाल नहीं पूछ सकती: नेहा राठौर

अपने ऊपर दर्ज एफआईआर के सदंर्भ में नेहा सिंह राठौर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक पोस्ट किया, 'मेरे ऊपर लखनऊ में FIR हो गई है… होनी भी चाहिए. एक मामूली लड़की इतने बड़े लोकतंत्र में सवाल कैसे पूछ सकती है. लोकतंत्र का साइज तो देखो. दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है भाई. धन्यवाद सीएम योगी आदित्यनाथ, धन्यवाद पीएम नरेंद्र मोदी. क्या कोई वकील मेरी मदद कर सकता है? मेरे पास फीस देने के लिए पैसे नहीं हैं. मेरे ICICI बैंक अकाउंट में सिर्फ 519 रुपये हैं जिसमें से 500 रुपये तबला वादक को देकर कल मैं नया गीत रिकॉर्ड करूंगी.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement