scorecardresearch
 

एक से 12वीं तक के छात्रों को मिलेंगे 15 हजार, निजी स्कूलों में पढ़ने वाले भी पात्र... आंध्र प्रदेश सरकार ने शुरू की योजना

तल्लिकी वंदनम योजना के तहत कक्षा एक से 12वीं तक के छात्रों को 15 हजार रुपये की सालाना आर्थिक सहायता मिलेगी. 13 हजार रुपये छात्रों के माता-पिता के खाते में भेजे जाएंगे, जबकि दो हजार रुपये स्कूल में बुनियादी सुविधाओं की बेहतरी पर खर्च किए जाने हैं.

Advertisement
X
Cash Scheme for students
Cash Scheme for students

आंध्र प्रदेश में तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार ने स्कूली छात्रों के लिए डायरेक्ट कैश बेनिफिट योजना 'तल्लिकी वंदनम' (Thalliki Vandanam Scheme) लागू करने का ऐलान किया है. यह योजना आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के समय मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडु की ओर से किए गए सुपर सिक्स वादों में से एक है. इस योजना के तहत कक्षा एक से 12वीं तक के छात्रों को हर साल 15 हजार रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी. यह योजना 12 जून से लागू हो गई है.

Advertisement

तल्लिकी वंदनम योजना के तहत स्कूल जाने वाले प्रत्येक पात्र बच्चे के अभिभावक को 15000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जानी है. इनमें से 13 हजार रुपये छात्र के अभिभावक के खाते में भेजे जाएंगे. बाकी के दो हजार रुपये स्कूल के बुनियादी ढांचे, साफ-सफाई और स्वच्छता को बेहतर बनाने के लिए खर्च किए जाएंगे, जिससे स्कूलों में जरूरी सुविधाओं का विकास हो सके.

यह धनराशि बच्चों के अभिभावकों के खाते में पैसे भेजते समय ही काट ली जाएगी. इस योजना का लाभ आंध्र प्रदेश के 67.27 लाख से अधिक छात्रों को मिलने का दावा आंध्र प्रदेश सरकार कर रही है. इस योजना का लाभ सरकारी के साथ ही निजी स्कूलों के छात्र भी उठा सकेंगे. 

योजना का उद्देश्य

तल्लिकी वंदनम योजना का उद्देश्य बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ ही अभिभावकों को सशक्त बनाना है. आर्थिक तंगी के कारण बच्चों के स्कूल छोड़ने की दर को कम करना भी सरकार का उद्देश्य है. शिक्षा की पहुंच को समावेशी और समान बनाने के साथ ही जनसंख्या वृद्धि को प्रोत्साहित करना भी इस योजना की शुरुआत के पीछे सरकार का उद्देश्य बताया जा रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'पत्नी बीमार थी, परेशान करने के लिए मेरा आंध्र प्रदेश से MP में किया ट्रांसफर', विदाई समारोह में छलका हाई कोर्ट जस्टिस का दर्द

इस योजना के लिए आंध्र प्रदेश सरकार ने 9 हजार 407 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है. इसमें से 8 हजार 745 करोड़ रुपये छात्रों के अभिभावकों के खाते में ट्रांसफर किए जाने हैं. पात्रों के खाते में धनराशि ट्रांसफर करने का कार्य पूरा करने के लिए 5 जुलाई तक की समय सीमा तय की गई है.

किसे मिलेगा लाभ?

तल्लिकी वंदनम योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आंध्र प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए. गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले (बीपीएल) परिवारों के कक्षा एक से 12वीं कक्षा तक के छात्र इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन करने के प्राप्त होंगे. इस योजना का लाभ उन्हीं परिवारों के बच्चों को मिलेगा, जो अगर ग्रामीण क्षेत्र में निवास करते हैं तो मासिक आय 10 हजार, शहरी क्षेत्र में 12 हजार रुपये से अधिक न हो.

यह भी पढ़ें: नौ नहीं अब 10 घंटे करना होगा काम... आंध्र प्रदेश सरकार ने लेबर लॉ के तहत समय बढ़ाने को दी मंजूरी

परिवार के पास राशन कार्ड होना चाहिए. लाभार्थी परिवार के पास तीन एकड़ से कम गीली भूमि, 10 एकड़ से कम सूखी भूमि या कुल 10 एकड़ से कम भूमि होनी चाहिए. तल्लिकी वंदन योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने वाले परिवार की मासिक बिजली खपत पिछले एक साल में 300 यूनिट से कम होनी चाहिए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement