scorecardresearch
 

बंगाल के मोम म्यूजियम में लगाई गई सुनीता विलियम्स की प्रतिमा, बनाने में लगे दो महीने

अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की मोम प्रतिमा अब आसनसोल के 'सुशांत रॉय मोम म्यूजियम' में देखी जा सकती है. बंगाल के कलाकार सुशांत रॉय ने इस मूर्ति को करीब दो महीने में बनाया है. प्रतिमा का रविवार को आधिकारिक उद्घाटन पश्चिम बर्दवान के जिला मजिस्ट्रेट एस पन्नबलम और राज्य के कानून और श्रम मंत्री मलय घटक ने किया.

Advertisement
X
सुनीता विलियम्स
सुनीता विलियम्स

आसनसोल के महिषीला कॉलोनी में स्थित 'सुशांत रॉय मोम म्यूजियम' में अब अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की मोम प्रतिमा लगाई गई है. इस प्रतिमा का रविवार को पश्चिम बर्दवान के जिला मजिस्ट्रेट एस पन्नबलम और राज्य के कानून और श्रम मंत्री मलय घटक द्वारा उद्घाटन किया गया.

Advertisement

उद्घाटन समारोह में जिला मजिस्ट्रेट ने कलाकार सुशांत रॉय की कला की प्रशंसा करते हुए कहा, "सुशांत रॉय केवल इस जिले का ही नहीं, पूरे बंगाल का गर्व हैं. उनकी मोम कला अंतरराष्ट्रीय स्तर की है. वे बंगाल के अनमोल रत्न हैं." वहीं, मंत्री मलय घटक ने कहा, "इस कलाकार ने न केवल बंगाल में, बल्कि पूरे देश में नाम कमाया है. मैं चाहता हूं कि वे एक दिन भारत के सर्वश्रेष्ठ मोम कलाकार बनें."

यह भी पढ़ें: जिस ड्रैगन कैप्सूल से सुनीता विलियम्स की हुई थी धरती पर वापसी, उसी से शुभांशु जाएंगे स्पेस स्टेशन...

सुनीता विलियम्स के अंतरिक्ष से लौटने के बाद आया प्रतिमा बनाने का आइडिया

सुशांत रॉय ने बताया कि यह प्रतिमा बनाने का विचार उन्हें सुनीता विलियम्स के अंतरिक्ष से लौटने के बाद आया. उन्होंने कहा, "सुनिता विलियम्स हमारे देश का गौरव हैं. उनकी जिंदगी नई पीढ़ी को विज्ञान और अंतरिक्ष की ओर आकर्षित करेगी."

Advertisement

इस मोम प्रतिमा को बनाने में कलाकार को लगभग दो महीने लगे, जबकि सामान्यतः एक प्रतिमा डेढ़ महीने में बन जाती है. सुशांत ने बताया, "मुख्य चुनौती सुनीता की अंतरिक्ष वेशभूषा प्राप्त करना था. उनका असली जैसा सूट अमेरिका से लाया गया, जिसकी कीमत लगभग 10 हजार रुपये है. यह संभव हुआ जयपुर मोम संग्रहालय के निदेशक की मदद से."

एकदम रियल जैसी बनाई गई सुनीता विलियम्स की प्रतिमा

प्रतिमा सुनीता के कद, चेहरे की बनावट और शारीरिक मुद्रा के अनुसार बिल्कुल सटीक बनाई गई है. उनकी चमकदार अंतरिक्ष वेशभूषा दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रही है.

यह भी पढ़ें: 'अब तक की सबसे अच्छी घर वापसी...', स्पेस से लौटने के बाद सुनीता विलियम्स की पहली पोस्ट

'सुशांत रॉय मोम म्यूजियम' में सौ से अधिक पट्टिकाएं उपलब्ध हैं. सुशांत ने कई सितारों और ऐतिहासिक हस्तियों जैसे शाहरुख खान, सुशांत सिंह राजपूत, विराट कोहली, महात्मा गांधी, अमिताभ बच्चन आदि की उत्कृष्ट प्रतिमाएं बनाई हैं. हर प्रतिमा उनके वास्तविक कद, मुद्रा और चेहरे के आकार के अनुसार तैयार की गई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement