scorecardresearch
 

कांग्रेस नेता सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती, बुखार के हैं लक्षण

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हुई हैं. उन्हें हल्की बुखार की शिकायत के बाद अस्पताल लाया गया. फिलहाल डॉक्टरों की एक टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी

कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी को हल्के बुखार के लक्षणों के साथ दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं और उनकी हालत फिलहाल स्थिर हैं. सोनिया गांधी इससे पहले भी इसी तरह की स्वास्थ्य दिक्कतों का सामना कर चुकी हैं और पूर्व में इसी अस्पताल में उनका इलाज चला था.

सोनिया गांधी हाल ही में मुंबई में हुई INDIA की बैठक में शामिल हुईं थी, जहां राहुल गांधी भी पहुंचे थे. इससे पहले इसी साल मार्च में भी उन्हें बुखार की शिकायत के बाद गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में स्वस्थ होने के बाद वह घर लौट आई थीं.

 

Advertisement
Advertisement