उत्तर प्रदेश में संभल हिंसा मामले में पुलिस बड़े षड्यंत्र का पर्दाफाश करने की तैयारी में है. संभल हिंसा में मोस्ट वांटेड अपराधी सारिक साटा का नाम सामने आ रहा है, जो दुबई में बैठकर इस घटना की साजिश रच रहा था. आज संभल पुलिस इस मामले को लेकर बड़ा खुलासा करने जा रही है.
संभल पुलिस ने इस हिंसा में शामिल एक बड़े अपराधी गुलाम शाह को गिरफ्तार किया है. जांच में पता चला है कि गुलाम शाह का संबंध संभल के सांसद जिया उर रहमान से भी है. पुलिस ने उसके पास से भारी मात्रा में हथियार और अन्य संदिग्ध सामान भी बरामद किया है. आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया है कि हिंसा के दौरान हथियारों की सप्लाई दुबई में बैठे सारिक साटा के इशारे पर की गई थी.
यह भी पढ़ें: संभल हिंसा का पाकिस्तानी लिंक, दुबई में छिपे गैंगस्टर शारिक साठा से है कनेक्शन, जानिए पूरी कहानी
पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि हिंसा में मारे गए स्थानीय लड़कों के पीछे भी सारिक साटा की साजिश थी. सूत्रों के मुताबिक, सारिक साटा उत्तर प्रदेश में 50 से ज्यादा मामलों में वांछित है. दिल्ली और हरियाणा में भी उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं.
दाऊद और ISI से जुड़े हैं तार
खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक, सारिक साटा का कनेक्शन दाऊद इब्राहिम के गैंग और ISI से भी है. वह फर्जी पासपोर्ट बनवाकर दिल्ली से दुबई भाग गया था और वहीं से भारत में हिंसा फैलाने की साजिशें रच रहा था.
आजतक/इंडिया टुडे की रिपोर्ट पर लगी मुहर
कुछ दिनों पहले ही आजतक/इंडिया टुडे ने खुफिया एजेंसियों के दस्तावेजों के आधार पर खुलासा किया था कि पुलिस संभल हिंसा में सारिक साटा की भूमिका की जांच कर रही है. अब पुलिस की जांच में भी यही तथ्य सामने आ रहे हैं, जिससे इस मामले में बड़ी साजिश का पर्दाफाश होने की उम्मीद है. संभल पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले को लेकर बड़ा खुलासा करने वाली है.