scorecardresearch
 

'इंडिया ब्लॉक वैचारिक गठबंधन, 24 घंटे चुनावी मोड में नहीं रहता...', चिदंबरम के बयान पर बोले मनोज झा

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने इंडिया ब्लॉक के अस्तित्व पर सवाल उठाए थे. इसे लेकर अब आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा का बयान आया है. मनोज झा ने चिदंबरम के बयान से असहमति व्यक्त करते हुए कहा है कि इंडिया ब्लॉक 24 घंटे चुनावी मोड में नहीं रहता.

Advertisement
X
पूर्व मंत्री पी चिदंबर, आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा
पूर्व मंत्री पी चिदंबर, आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने विपक्षी इंडिया ब्लॉक की एकजुटता पर शंका व्यक्त करते हुए कहा था कि यह अब बिखरता दिख रहा है. इंडिया ब्लॉक का भविष्य उज्ज्वल नहीं दिख रहा. पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के बयान पर अब सियासत तेज हो गई है. इंडिया ब्लॉक में कांग्रेस के सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने चिदंबरम के बयान से अपनी असहमति व्यक्त कर दी है. वहीं, सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की अगुवाई कर रही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने चिदंबरम के बयान को आधार बनाकर विपक्षी गठबंधन और कांग्रेस पर हमला बोला है.

Advertisement

आरजेडी के राज्यसभा सांसद प्रोफेसर मनोज कुमार झा ने पी चिदंबरम के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हम उनकी (चिदंबरम की) बातों से सहमति नहीं रखते. उन्होंने कहा कि इंडिया ब्लॉक एक वैचारिक गठबंधन है. कभी यह अप फेज होता है, कभी डाउन. आरजेडी के राज्यसभा सांसद प्रोफेसर मनोज झा ने यह भी कहा कि इंडिया ब्लॉक 24 घंटे चुनावी मोड में नहीं रहता. उन्होंने यह भी जोड़ा कि हम सभी (इंडिया ब्लॉक के सभी घटक दल) वैचारिक तौर पर जुड़े हुए हैं.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता चिदंबरम ने की PM मोदी की युद्ध नीति की तारीफ, बोले- भारत का जवाब बुद्धिमतापूर्ण और संतुलित

बीजेपी आईटी सेल के राष्ट्रीय संयोजक अमित मालवीय ने पी चिदंबरम के बयान को आधार बनाकर विपक्षी कांग्रेस पर हमला बोला. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर अमित मालवीय ने कहा है कि पी चिदंबरम ने बीजेपी और इसकी चुनाव मशीनरी का वर्णन करने के लिए तीन मिनट से भी कम समय में छह बार 'फॉर्मिडेबल' (जिस पर विजय पाना कठिन हो) शब्द का इस्तेमाल किया. उन्होंने यह भी कहा है कि लगातार हार ने कांग्रेस वैसे ही झकझोर दिया है, जैसे भारतीय वायु सेना के हमलों ने पाकिस्तान को.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'बिखरता हुआ दिख रहा INDIA ब्लॉक, बचा रहा तो होगी खुशी...' चिदंबरम ने विपक्षी गठबंधन की एकता पर उठाए सवाल

बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने भविष्यवाणी की है कि विपक्षी गठबंधन भविष्य में बरकरार नहीं रहेगा. बीजेपी एक दुर्जेय संगठन है. उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में यह भी कहा कि राहुल गांधी के करीबी सहयोगी भी जानते हैं कि कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं है. बीजेपी को हराना कठिन है. केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली के बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने चिदंबरम के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि गठबंधन कभी था ही नहीं. यह लोग राजनीतिक मजबूरियों के चलते जुड़े हुए थे. इंडिया ब्लॉक की मौजूदगी है ही नहीं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement