scorecardresearch
 

राजस्थान: अजमेर के एक होटल में लगी भीषण आग, 4 की मौत

अजमेर में आग लगने से चार लोगों की मौत हुई है और कई नागरिक घायल बताए जा रहे हैं. घायलों में महिला फायरकर्मी भी शामिल हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद जयपुर के कलेक्टर लोकबंधु और रेंज डीआई मौके पर पहुंचे.

Advertisement
X
अजमेर के एक होटल में लगी आग (प्रतीकात्मक तस्वीर)
अजमेर के एक होटल में लगी आग (प्रतीकात्मक तस्वीर)

राजस्थान (Rajasthan) के अजमेर शहर में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है. शहर के डिग्गी बाजार इलाके में स्थित एक होटल में लगी भीषण आग लग गई, जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हादसे में चार लोगों की मौत हुई है और कई नागरिक घायल बताए जा रहे हैं. घायलों में महिला फायरकर्मी भी शामिल हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद जयपुर के कलेक्टर लोकबंधु और रेंज डीआई मौके पर पहुंचे. कलेक्टर ने बताया कि आग पर काबू पाया जा चुका है.

Advertisement

जब जयपुर हुआ था अग्निकांड...

दिसंबर 2024 में राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल पंप के पास एक LPG ट्रक और CNG ट्रक में खतरनाक टक्कर के बाद बड़ा हादसा हो गया था. इस अग्निकांड में एक-एक कर 40 से ज्यादा गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं थीं. इस दौरान यात्रियों से भरी बस में भी आग लग गई और इसमें सवार 7 यात्री जिंदा जल गए थे.

यह भी पढ़ें: कोलकाता के होटल में भीषण आग, 15 की गई जान, कुछ ने बालकनी से कूदकर बचाई जान

यह अग्निकांड राजस्थान से गुजरने वाले जयपुर-अजमेर हाईवे पर सुबह करीब 6 बजे हुआ था. दमकल की 20-22 गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंचीं थीं. इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भयानक रहा होगा. दोनों ज्वलनशील पदार्थ (एलपीजी और सीएनजी) लेकर आ रहे वाहनों के बाद ऐसी स्थिति बनी कि कई गाड़ियां इसकी चपेट में आ गईं. करीब एक किलोमीटर के हाईवे पर ये तबाही का मंजर फैल गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement