scorecardresearch
 

'हम असेंबल करते हैं, चीन मुनाफा कमाता है...' राहुल गांधी ने ‘मेक इन इंडिया’ पर उठाए सवाल, सरकार को घेरा

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए कहा कि "मेक इन इंडिया" जैसे वादों के बावजूद देश में विनिर्माण क्षेत्र रिकॉर्ड निचले स्तर पर है. उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी दर बढ़ रही है.

Advertisement
X
नेहरू प्लेस तकनीशियनों से बातचीत करते हुए राहुल गांधी
नेहरू प्लेस तकनीशियनों से बातचीत करते हुए राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ योजना पर तीखा हमला करते हुए इसे झूठे वादों का पुलिंदा बताया. उन्होंने कहा कि यह पहल देश में वास्तविक निर्माण (मैन्युफैक्चरिंग) को बढ़ावा देने में पूरी तरह विफल रही है.

Advertisement

राहुल गांधी शुक्रवार को देश का सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार माने जाने वाले दिल्ली के नेहरू प्लेस पहुंचे और वहां दो स्थानीय तकनीशियनों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि भारत में ज्यादातर मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद ‘असेंबल’ किए जा रहे हैं, लेकिन उनका निर्माण यहां नहीं हो रहा.

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि "मेक इन इंडिया ने फैक्ट्रियों का बूम लाने का वादा किया था. फिर आज मैन्युफैक्चरिंग ऐतिहासिक रूप से निम्न स्तर पर क्यों है? युवा बेरोजगारी रिकॉर्ड ऊँचाई पर क्यों है? और चीन से आयात दोगुना क्यों हो गया है?"

यह भी पढ़ें: 'BJP-RSS नहीं चाहते कि गरीब बच्चा अंग्रेजी सीखे', अमित शाह के बयान पर राहुल गांधी का पलटवार

'चीन से दोगुना हो गया है आयात'

राहुल गांधी ने कहा कि आज भारत की मैन्युफैक्चरिंग जीडीपी का सिर्फ 14 प्रतिशत रह गई है- जो रिकॉर्ड निचला स्तर है. वहीं, युवा बेरोजगारी अपने चरम पर है और चीन से आयात दोगुना हो गया है. राहुल ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा,“मेक इन इंडिया ने फैक्ट्री बूम का वादा किया था. फिर मैन्युफैक्चरिंग रिकॉर्ड निचले स्तर पर, युवा बेरोजगारी रिकॉर्ड ऊंचाई पर और चीन से आयात दोगुना क्यों हो गया? मोदी जी को सिर्फ नारे आते हैं, समाधान नहीं.”

Advertisement

उन्होंने दिल्ली के नेहरू प्लेस में दो युवा टेक्निशियन, शिवम और सैफ, से मुलाकात का ज़िक्र करते हुए कहा कि ये दोनों प्रतिभाशाली युवक अपनी क्षमता का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि भारत का आर्थिक मॉडल उन्हें अवसर नहीं देता.

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी के बर्थडे पर 'रोजगार मेला' कांग्रेस के नये चुनाव कैंपेन की शुरुआत है

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी के पास अब कोई नया विचार नहीं है. उन्होंने दावा किया कि सरकार की बहुचर्चित PLI योजना (उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना) को चुपचाप बंद किया जा रहा है. उन्होंने एक्स पर लिखा, “अगर हम खुद नहीं बनाएंगे, तो दूसरों से खरीदते रहेंगे. भारत को अब ईमानदार सुधारों और वास्तविक वित्तीय समर्थन के जरिए घरेलू उत्पादकों को सशक्त करने की जरूरत है. देश को अब बाज़ार नहीं, निर्माण केंद्र बनना होगा.”

जमीनी हकीकत बिल्कुल अलग- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने सीधे तौर पर कहा: "सच तो ये है कि हम सिर्फ असेंबल करते हैं, आयात करते हैं, लेकिन निर्माण नहीं करते. और इसका फायदा चीन उठा रहा है." रायबरेली सांसद ने यह भी बताया कि कैसे चीन से आयात में तेजी ने देश की स्थानीय निर्माण क्षमता और नौकरियों पर गंभीर असर डाला है. उन्होंने ‘मेक इन इंडिया’ को ‘जुमला’ करार देते हुए कहा कि सरकार ने जो वादा किया था, उसकी जमीनी हकीकत बिल्कुल अलग है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement