कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मौजूदा वक्त में लंदन दौरे पर हैं. ऐसे में बीजेपी ने उनकी यात्रा पर सवाल खड़ा किया था. कांग्रेस ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा. कांग्रेस ने साफ किया कि राहुल गांधी अपनी भतीजी के ग्रेजुएशन सेरेमनी में शामिल होने के लिए लंदन गए हैं और जल्द ही वापस आ जाएंगे. बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने इससे पहले राहुल गांधी पर 'बार-बार गायब होने' को लेकर हमला बोला था.
अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "राहुल गांधी पिछले हफ्ते ही गुप्त विदेश यात्रा पर थे. अब, वे फिर से किसी अज्ञात जगह पर विदेश चले गए हैं. ये लगातार गायब क्यों हो रहे हैं? ऐसा क्या है, जो उन्हें बार-बार देश से दूर रखता है?विपक्ष के नेता के रूप में, उन्हें भारत के लोगों को जवाब देना चाहिए."
सोशल मीडिया पर यह भी अटकलें लगाई जा रही थीं कि गांधी बहरीन गए हैं.
यह भी पढ़ें: चुनाव आयोग ने राहुल गांधी की मांग पर दिया जवाब- CCTV फुटेज देना निजता और कानून के खिलाफ
हालांकि, कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि उनकी फ्लाइट का कार्यक्रम नई दिल्ली-बहरीन-लंदन था. कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "पीएमओ हमेशा की तरह अपनी गंदी चालें चल रहा है, उसे और कुछ नहीं आता. राहुल गांधी अपनी भतीजी के ग्रेजुएशन सेरेमनी में हिस्सा लेने के लिए लंदन गए हैं और जल्द ही वापस आ जाएंगे."
प्रधानमंत्री कार्यालय हमेशा की तरह अपनी गंदी चालें चल रहा है। इन गंदी चालों के अतिरिक्त उसे और कुछ नहीं आता।
— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) June 24, 2025
श्री राहुल गांधी अपनी भतीजी के स्नातक समारोह में शामिल होने लंदन गए हैं और जल्द ही वापस आएंगे।
राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और रॉबर्ट वाड्रा की बेटी मिराया वाड्रा के ग्रेजुएशन सेरेमनी में शामिल होने के लिए लंदन गए हैं. मिराया, ब्रिटेन से ग्रेजुएशन कर रही हैं.