scorecardresearch
 

राहुल गांधी के जन्मदिन पर 3500 युवाओं को मिला रोजगार, यूथ कांग्रेस ने आयोजत किया रोजगार मेला

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के जन्मदिन पर IYC ने मेगा रोजगार मेला आयोजित किया. 3,500 से अधिक युवाओं को इस दौरान रोजगार मिला. दिल्ली के टॉकाटोरा स्टेडियम में आयोजना हुआ जिसमें 161 से अधिक कंपनियों ने लिया.

Advertisement
X
IYC ने आयोजित किया रोजगार मेला
IYC ने आयोजित किया रोजगार मेला

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर गुरुवार को इंडियन यूथ कांग्रेस (IYC) ने नई दिल्ली के टॉकाटोरा स्टेडियम में “मेगा रोजगार मेला 2025” का आयोजन किया. यह कार्यक्रम न केवल एक भव्य आयोजन था, बल्कि युवाओं को रोजगार देने की दिशा में एक सार्थक और ठोस पहल भी सिद्ध हुआ.

Advertisement

रोजगार मेले में करीब 8,500 युवाओं ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 7,500 का इंटरव्यू हुआ. सबसे दिलचस्प बात यह रही कि 3,500 से अधिक युवाओं को मौके पर ही नियुक्ति पत्र सौंपे गए. इसके अलावा, कई युवाओं को कंपनियों द्वारा दूसरे राउंड के लिए भी आमंत्रित किया गया है.

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी नए सरकारी आवास में हुए शिफ्ट... बंगला नंबर-5, सुनहरी बाग रोड होगा नया ठिकाना

161 से अधिक नामी कंपनियों की भागीदारी

इस मेले में टाटा अलायंस, फ्लिपकार्ट, जेप्टो, वोल्टास, टेक महिंद्रा, पेटीएम, आदित्य बिड़ला, हिताची, अर्बन क्लैप जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों सहित कुल 161 से अधिक निजी कंपनियों ने हिस्सा लिया. इंडियन यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा, “बीजेपी ने हमें बेरोज़गारी दी और हमने उसका जवाब एक रोजगार मेले से दिया. यह मेला सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि राहुल गांधी जी के विज़न पर भरोसा रखने वालों की एक मुहिम है.” उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी लगातार देश में बेरोज़गारी के मुद्दे को प्राथमिकता से उठाते रहे हैं, और उनके जन्मदिन पर इस मेले का आयोजन उसी सोच का विस्तार है.

Advertisement

वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी

इस कार्यक्रम में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए, जिनमें केसी वेणुगोपाल, सचिन पायलट, दीपेन्द्र हुड्डा, कन्हैया कुमार, सुप्रिया श्रीनेत, रागिनी नायक और देवेंद्र यादव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे. केसी वेणुगोपाल ने कहा, “बीजेपी ने हर साल 2 करोड़ नौकरियों का वादा किया था, लेकिन ज़मीनी सच्चाई कुछ और ही है. राहुल गांधी ही वह नेता हैं जो ईमानदारी से युवाओं के रोजगार के लिए संघर्ष कर रहे हैं.”

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी के बर्थडे पर 'रोजगार मेला' कांग्रेस के नये चुनाव कैंपेन की शुरुआत है

दिल्ली कांग्रेस की पहल

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने इसे युवाओं को रोजगार देने की ठोस कोशिश बताया. उन्होंने कहा, “जब सरकारें पीछे हटती हैं, तब विपक्ष को आगे आना पड़ता है. यह मेला कोई साधारण आयोजन नहीं, बल्कि युवाओं की उम्मीद है.”

दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय लकरा ने कहा, “यह भीड़ सिर्फ एक मेले के लिए नहीं है, बल्कि उस युवाशक्ति की पुकार है जो अब झूठे वादों से थक चुकी है. बीजेपी और आप सरकारों के लंबे कार्यकाल में ऐसा कोई मेला नहीं हुआ. आज हमने युवाओं को उनका हक लौटाया है."

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement