राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के लिए पानी संकट गहराता जा रहा है क्योंकि हरियाणा और पंजाब के बीच जल वितरण विवाद ने इस पर गंभीर प्रभाव डाला है. दिल्ली सरकार ने दावा किया है कि हरियाणा से दिल्ली को मिलने वाली पानी की आपूर्ति में पिछले एक हफ्ते से कमी आ रही है. दिल्ली के PWD मंत्री प्रवेश वर्मा के मुताबिक, यह समस्या पंजाब सरकार और आम आदमी पार्टी की राजनीति का नतीजा है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह पानी की कमी पंजाब सरकार और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की एक साजिश है. यह साजिश आगामी चुनाव में दिल्ली में हार का बदला लेने के लिए की गई है.
'घटाया गया दिल्ली को मिलने वाला पानी...'
प्रवेश वर्मा ने दावा किया कि दिल्ली को भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (BBMB) से मिलने वाला पानी भी घटा दिया गया है. मंत्री के मुताबिक, 1 मई से 5 मई तक हर दिन पानी की आपूर्ति में कमी देखी गई है. 1 मई को 88 क्यूसेक, 2 मई को 119 क्यूसेक, 3 मई को 71 क्यूसेक, 4 मई को 55 क्यूसेक और 5 मई को 130 क्यूसेक पानी की कमी हुई है. इस लगातार घटती आपूर्ति की वजह से दिल्ली की अवाम के लिए गर्मियों के मौसम में पानी की समस्या गंभीर रूप ले रही है.
यह भी पढ़ें: 'एक बूंद भी एक्स्ट्रा पानी नहीं देंगे...', पंजाब-हरियाणा जल विवाद पर बोले CM भगवंत मान
मंत्री प्रवेश वर्मा ने इस परिस्थिति को गंदी राजनीति की संज्ञा दी और कहा कि दिल्ली की जनता को इस संकट से जूझने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा. उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार इस संकट को खत्म करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगी और दोषियों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराएगी.
प्रवेश वर्मा ने इस घटती आपूर्ति को गंदी राजनीति की साजिश बताया और कहा कि दिल्ली की जनता को इससे कोई समझौता नहीं करने दिया जाएगा.