
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और पाकिस्तान के साथ सीमा पर तनाव कम होने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को सोमवार शाम को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन में पाकिस्तान को चेतावनी दी कि अगर बात होगी तो सिर्फ पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) और आतंकवाद के खात्मे पर होगी. उन्होंने कहा कि 'टेरर और टॉक एक साथ नहीं हो सकते' और युद्ध सिर्फ स्थगित हुआ है. आइए जानते हैं कि प्रधानमंत्री ने अपने 22 मिनट के भाषण में किन शब्दों का कितनी बार जिक्र किया है.
प्रधानमंत्री ने इन शब्दों का अपने भाषण में इतनी बार किया इस्तेमाल
ऑपरेशन सिंदूर अखंड प्रतिज्ञा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है. भारत की बेटियों का सिंदूर मिटाने वालों को मिट्टी में मिला दिया गया है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर अभी स्थगित हुआ है और पाकिस्तान से बात केवल पीओके और आतंकवाद पर होगी. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत परमाणु ब्लैकमेल नहीं सहेगा और आतंकी जड़ों पर कठोर कार्रवाई करेगा.
यह भी पढ़ें: दो दिन की चुप्पी के बाद पीएम मोदी ने पाकिस्तान ही नहीं डोनॉल्ड ट्रंप को भी इशारों में दिखाया आईना
सीजफायर के लिए गिड़गिड़ाया पाकिस्तान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया किया कि भारत के हमलों के बाद पाकिस्तानी सेना के डीजीएमओ ने 10 मई को संपर्क कर रुकने का अनुरोध किया था. पीएम मोदी ने कहा, "अगर पाकिस्तान से बात होगी तो टेररिज़म पर ही होगी. अगर पाकिस्तान से बात होगी तो पाक ऑक्यूपाइड कश्मीर (पीओके) उस पर ही होगी.