प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर पाकिस्तान को सख्त संदेश दिया है. पीएम मोदी ने कहा, दुनिया ने हाल ही में ये भी देखा है कि भारत का सामर्थ्य क्या है. हमने दिखा दिया है कि भारतीयों का खून बहाने वालों के लिए कोई भी ठिकाना सुरक्षित नहीं है. खून बहाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. हमने 22 मिनट में दुश्मन को घुटनों पर ला दिया.
पीएम मोदी मंगलवार को दिल्ली में श्री नारायण गुरु और महात्मा गांधी के बीच ऐतिहासिक संवाद की शताब्दी समारोह को संबोधित कर रहे थे. पीएम मोदी ने कहा, हाल ही में दुनिया ने भारत की क्षमता देखी. ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की स्पष्ट नीति को पूरी दुनिया के सामने रख दिया. हमने दिखा दिया कि जो भारतीयों का खून बहाते हैं, उनके लिए दुनिया में कहीं भी सुरक्षित जगह नहीं है. आज का भारत वही कदम उठाता है जो संभव है और जो राष्ट्रहित में सही है.
'विदेशों पर निर्भरता घट रही है'
प्रधानमंत्री मोदी का कहना था कि रक्षा जरूरतों के लिए विदेशों पर भारत की निर्भरता लगातार घट रही है. हम रक्षा क्षेत्र में 'आत्मनिर्भर' बन रहे हैं. इसका असर हमने ऑपरेशन सिंदूर में भी देखा. हमारी सेनाओं ने 'मेड इन इंडिया' हथियारों की मदद से दुश्मनों को सिर्फ 22 मिनट में घुटनों पर ला दिया. मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में 'मेड इन इंडिया' हथियारों की पहचान दुनियाभर में होगी.
'तो गुरुदेव को याद करता हूं...'
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, श्री नारायण गुरु के सिद्धांत मानवता के लिए एक महान धरोहर हैं. जो लोग देश और समाज की सेवा का संकल्प लेकर काम करते हैं, उनके लिए श्री नारायण गुरु एक प्रकाशस्तंभ की तरह हैं. आप सभी जानते हैं कि वंचित और शोषित समुदाय के साथ मेरा कैसा गहरा जुड़ाव है. इसीलिए आज भी जब मैं वंचित और शोषित समाज के लिए कोई बड़ा निर्णय लेता हूं तो मैं गुरुदेव को याद करता हूं.
LIVE: PM Shri @narendramodi attends the Centenary Celebration Meeting of the Historic Conversation between Sree Narayana Gurudev and Mahatma Gandhi at Vigyan Bhawan in New Delhi. https://t.co/XgUTEPArop
— BJP (@BJP4India) June 24, 2025
उन्होंने कहा, श्री नारायण गुरु ने हमेशा महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया था. हमारी सरकार भी Women-led development के साथ आगे बढ़ रही है. हमारे देश में आजादी के इतने वर्षों बाद भी ऐसे कई क्षेत्र थे, जिनमें महिलाओं की एंट्री ही बैन थी. हमने इन प्रतिबंधों को हटाया. नए नए क्षेत्रों में महिलाओं को अधिकार मिले. आज कोर्ट से लेकर स्पेस तक, बेटियां नाम रोशन कर रही हैं. श्री नारायण गुरु ने एक ऐसे समाज की परिकल्पना की थी जो भेदभाव से मुक्त हो. मुझे संतोष है कि आज देश सैचुरेशन अप्रोच पर चलते हुए भेदभाव की हर गुंजाइश को खत्म कर रहा है.
पीएम मोदी ने और क्या कहा...
- भारत की विशेषता है कि हमारा देश जब भी मुश्किलों के भंवर में फंसता है तो कोई न कोई महान विभूति देश के किसी कोने में जन्म लेकर समाज को नई दिशा दिखाता है. कोई समाज के आध्यात्मिक उत्थान के लिए काम करता है, तो कोई सामाजिक क्षेत्र में समाज सुधारों को गति देता है.
- आज ये परिसर देश के इतिहास की एक अभूतपूर्व घटना को याद करने का साक्षी बन रहा है. एक ऐसी ऐतिहासिक घटना, जिसने न सिर्फ हमारे स्वतंत्रता आंदोलन को नई दिशा दी, बल्कि स्वतंत्रता के उद्देश्य को नए मायने दिए. 100 साल पहले श्री नारायण गुरु और महात्मा गांधी की वो मुलाकात आज भी उतनी की प्रेरक है, उतनी ही प्रासंगिक है. 100 साल पहले वो मुलाकात, सामाजिक समरसता के लिए, विकसित भारत के सामूहिक लक्ष्यों के लिए आज भी ऊर्जा के स्रोत की तरह है.