scorecardresearch
 

'हम आतंक के आकाओं, आतंक के सरपरस्तों को अलग-अलग नहीं देखेंगे', PAK को पीएम मोदी का बड़ा संदेश

पीएम मोदी ने कहा कि, ऑपरेशन के दौरान दुनिया ने पाकिस्तान का घिनौना चेहरा देखा है जब मारे गए आतंकियों के जनाजे में सरकार और सेना के बड़े अफसर उमड़ पड़े. भारत के नागरिकों को किसी भी खतरे से बचाने के लिए लगातार निर्णायक कदम उठाते रहेंगे. आज आतंकी और उनका हर सगंठन यह जान चुका है कि हमारी माता-बहनों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है.

Advertisement
X
पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में पाकिस्तान को दिए कड़े संदेश
पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में पाकिस्तान को दिए कड़े संदेश

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सैन्य बलों ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था. इस ऑपरेशन के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा सबसे पहले ऑपरेशन के लिए भारतीय सेनाओं, खुफिया एजसेंसियों और हमारे वैज्ञानिकों को हर भारतवासी की तरफ से सलाम करता हूं. उन्होंने कहा कि हमारे सैनिकों ने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए असीम साहस का प्रदर्शन किया है. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान को दो टूक कहा कि- 'हम आतंक के आकाओं, आतंक के सरपरस्तों को अलग-अलग नहीं देखेंगे'.

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि, 'ऑपरेशन सिंदूर' अब आतंक के खिलाफ भारत की नई नीति है. इस दौरान उन्होंने अपने मैसेज को बहुत स्पष्ट करते हुए पाकिस्तान को तीन कड़े संदेश दिए. 

पहला..हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब देंगे, हर उस जगह कार्रवाई करेंगे जहां आतंक की जड़ें निकलती हैं.
दूसरा.. कोई न्यूक्लियर धमकी भारत नहीं सहेगा.
तीसरा.. हम आतंक की सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग अलग नहीं देखेंगे,

पीएम मोदी ने कहा कि, ऑपरेशन के दौरान दुनिया ने पाकिस्तान का घिनौना चेहरा देखा है जब मारे गए आतंकियों के जनाजे में सरकार और सेना के बड़े अफसर उमड़ पड़े. भारत के नागरिकों को किसी भी खतरे से बचाने के लिए लगातार निर्णायक कदम उठाते रहेंगे. आज आतंकी और उनका हर सगंठन यह जान चुका है कि हमारी माता-बहनों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है. ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ नाम नहीं है बल्कि यह न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है. 7 मई को पूरी दुनिया ने इस प्रतिज्ञा को परिणाम में बदलते देखा है. 

Advertisement

पहलगाम हमले के बाद सैनिकों के दी पूरी छूटः पीएम मोदी

संबोधन की शुरुआत में पीएम मोदी ने सैनिकों के पराक्रम को देश की हर माता, बहन और बेटियों को समर्पित किया है. उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल के आतंकी हमले ने देश को झकझोर दिया था. आतंकियों ने पहलगाम में धर्म पूछकर लोगों को उनके परिवार औऱ बच्चों के सामने बेरहमी से मार डाला था. यह आतंकी हमले ने देश के सद्भाव को तोड़ने की कोशिश थी, और मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से यह पीड़ा बहुत बड़ी थी. इस हमले के बाद हमने भारतीय सेनाओं को आतंकियों को मिट्टी में मिलाने के लिए पूरी छूट दी थी.

जवाब कार्रवाई को सिर्फ स्थगित कियाः पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा, 'मैं फिर दोहरा रहा हूं, हमने पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों पर अपनी जवाबी कार्रवाई को अभी सिर्फ स्थगित किया है, आने वाले दिनों में हम पाकिस्तान के हर कदम को इस कसौटी पर मापेंगे कि वह क्या रवैया अपनाता है. निश्चित तौर पर ये युग युद्ध का नहीं है, लेकिन ये युग आतंकवाद का भी नहीं है.

पीएम मोदी ने पाकिस्तान को बताया बचने का तरीका
टेररिज्म के खिलाफ जीरो टॉलरेंस, एक बेहतर दुनिया की गारंटी है. पाकिस्तानी फौज, पाकिस्तान की सरकार, जिस तरह आतंकवाद को खाद-पानी दे रहे हैं वो एक दिन पाकिस्तान को ही समाप्त कर देगा. पाकिस्तान को अगर बचना है, तो उसे अपने टेरर इंफ्रास्ट्रक्चर का सफाया करना ही होगा. भारत का मत एकदम स्पष्ट है... टेरर और टॉक, एक साथ नहीं हो सकते. टेरर और ट्रेड, एक साथ नहीं चल सकते. और... पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकता.'

Advertisement

 

Live TV

Advertisement
Advertisement