प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ऑपरेशन सिंदूर पर राष्ट्र को संबोधित किया. अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने पाकिस्तान के साथ सीजफायर पर सहमत होने के पीछे की पूरी कहानी भी बताई. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर ये युग युद्ध का नहीं है, लेकिन ये युग आतंकवाद का भी नहीं है. टेररिज्म के खिलाफ जीरो टॉलरेंस, एक बेहतर दुनिया की गारंटी है. उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था, इसलिए भारत ने आतंक के ये हेडक्वार्टर्स उड़ा दिए. भारत के इन हमलों में 100 से अधिक खूंखार आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा गया.
पीएम मोदी ने कहा कि भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर, उनके ट्रेनिंग सेंटर पर सटीक प्रहार किया. आतंकियों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि भारत इतना बड़ा फैसला ले सकता है, लेकिन जब देश एकजुट होता है, नेशन फर्स्ट की भावना से भरा होता है, राष्ट्र सर्वोपरि होता है, तो फौलादी फैसले लिए जाते हैं. परिणाम लाकर दिखाए जाते हैं. हमने आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने भारत पर हमला करने का प्रयास किया. इसके बाद प्रधानमंत्री ने सीजफायर के पीछे की पूरी कहानी बयां की. उन्होंने बताया कि भारत के प्रहार से कैसे पाकिस्तान तीन दिनों में ही घुटनों पर आ गया और खुद को बचाने के लिए दुनिया से गुहार लगाने लगा.
यह भी पढ़ें: 'हम आतंक के आकाओं, आतंक के सरपरस्तों को अलग-अलग नहीं देखेंगे', PAK को पीएम मोदी का बड़ा संदेश
पाकिस्तानी ड्रोन्स और मिसाइलें तिनके की तरह बिखर गईं
राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, 'दुनिया ने देखा, कैसे पाकिस्तान के ड्रोन्स और मिसाइलें भारत के सामने तिनके की तरह बिखर गईं. भारत के सशक्त एयर डिफेंस सिस्टम ने उन्हें आसमान में ही नष्ट कर दिया. पाकिस्तान की तैयारी सीमा पर वार की थी, लेकिन भारत ने पाकिस्तान के सीने पर वार कर दिया. तब तक हम आतंकवाद के इंफ्रास्ट्रक्चर को बड़े पैमाने पर तबाह कर चुके थे, आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया था. पाकिस्तान के सीने में बसाए गए आतंक के अड्डों को हम खंडहर बना चुके थे. भारत के ड्रोन्स और मिसाइलों ने सटीकता के साथ हमला किया. पाकिस्तानी वायुसेना के उन एयरबेस को नुकसान पहुंचाया, जिन पर पाकिस्तान को बहुत घमंड था. भारत ने पहले तीन दिनों में ही पाकिस्तान को इतना तबाह कर दिया, जिसका उसे अंदाजा भी नहीं था.'
यह भी पढ़ें: राष्ट्र के नाम संदेश में पीएम मोदी ने पाकिस्तान को बताया बचने का रास्ता, बोले- शांति का कोई और तरीका नहीं
बुरी तरह पिटने के बाद PAK ने लगाई सीजफायर की गुहार
पीएम मोदी ने आगे बताया कि भारत की आक्रमक कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बचने के रास्ते खोजने लगा और बुरी तरह पिटने के बाद 10 मई के दोपहर को पाकिस्तानी सेना ने हमारे DGMO को संपर्क किया. पाकिस्तान को यह आश्वासन देने के लिए मजबूर होना पड़ा कि उनकी ओर से कोई आतंकवादी गतिविधि या सैन्य कार्रवाई नहीं होगी. सावधानीपूर्वक विचार-विमर्श के बाद, हमने पाकिस्तान के आतंकवादी केंद्रों और सैन्य प्रतिष्ठानों के खिलाफ अपने अभियानों को अस्थायी रूप से निलंबित करने का फैसला किया. हालांकि, हम सतर्क हैं और भविष्य में उनकी कार्रवाइयों पर बारीकी से नजर रखेंगे. उन्होंने कहा, 'मैं फिर दोहरा रहा हूं, हमने पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों पर अपनी जवाबी कार्रवाई को अभी सिर्फ स्थगित किया है, आने वाले दिनों में हम पाकिस्तान के हर कदम को इस कसौटी पर मापेंगे कि वह क्या रवैया अपनाता है.'
यह भी पढ़ें: आतंकी हमले का जवाब देगा, न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग नहीं सहेगा..., पीएम मोदी ने बताया भारत का न्यू नॉर्मल
भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पाकिस्तानी फौज, पाकिस्तान की सरकार, जिस तरह आतंकवाद को खाद-पानी दे रहे हैं वो एक दिन पाकिस्तान को ही समाप्त कर देगा. पाकिस्तान को अगर बचना है, तो उसे अपने टेरर इंफ्रास्ट्रक्चर का सफाया करना ही होगा. भारत का मत एकदम स्पष्ट है... टेरर और टॉक, एक साथ नहीं हो सकते. टेरर और ट्रेड, एक साथ नहीं चल सकते. और... पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकता. ऑपरेशन सिंदूर, सिर्फ नाम नहीं है, ये देश के कोटि-कोटि लोगों की भावनाओं का प्रतिबिंब है. ऑपरेशन सिंदूर, न्याय की अखंंड प्रतिज्ञा है. 6 मई की देर रात, 7 मई की सुबह पूरी दुनिया ने इस प्रतिज्ञा को परिणाम में बदलते देखा है. भारत किसी भी कीमत पर अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.