प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त G7 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे हैं. इस मौके पर उनकी मुलाकात अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों से हो रही है. इसी कड़ी में, उन्होंने पोप फ्रांसिस से भी मुलाकात की. पीएम मोदी की पोप से मुलाकात की तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें वह पोप से बात करते दिखे और फिर उन्हें गले लगाया. खुद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी दी है.
पोप फ्रांसिस को भारत आने का दिया निमंत्रण
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पोप फ्रांसिस ने शुक्रवार को दक्षिणी इटली के अपुलिया में जी7 शिखर सम्मेलन के ‘आउटरीच सत्र' में गर्मजोशी से मुलाकात की. उन्होंने विश्व के अन्य नेताओं के साथ महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान पोप फ्रांसिस ने पीएम मोदी को गले लगाया और उनकी कुशलक्षेम पूछी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. प्रधानमंत्री ने पोप फ्रांसिस को भारत आने का निमंत्रण भी दिया है. प्रधानमंत्री ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इसके बारे में जानकारी दी है. पीएम मोदी ने उन्हें भारत आने के लिए भी आमंत्रित किया है.
पोप फ्रांसिस ने भी की सत्र में शिरकत
बता दें कि, इटली के अपुलिया में G7 शिखर सम्मेलन का आयोजन हो रहा है. समिट में पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी ने वेलकम किया. वहीं, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक वीडियो मैसेज में कहा कि भारत के प्रधानमंत्री G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इटली के ब्रिंडिसि एयरपोर्ट पहुंचे. अपनी इटली की यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ऊर्जा, अफ्रीका-भूमध्यसागरीय शिखर सम्मेलन में भाग लिया, जिसकी मेजबानी इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने की. इसमें पोप फ्रांसिस भी शामिल हुए थे. इस दौरान पोप और पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी हुई.
फ्रांस के राष्ट्रपति से भी पीएम मोदी ने की मुलाकात
G7 समिट में पहुंचने से पहले पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की मुलाकात को लेकर विदेश मंत्रालय ने कहा कि स्थिर और समृद्ध वैश्विक व्यवस्था के लिए भारत और फ्रांस के बीच मजबूत और भरोसेमंद रणनीतिक साझेदारी महत्वपूर्ण है. दोनों नेताओं ने 'मेक इन इंडिया' पर ज्यादा ध्यान देने के साथ ही रणनीतिक रक्षा सहयोग को और बढ़ाने पर सहमति जताई. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने अपने संबोधन में G-20 की अध्यक्षता को लेकर AI और DPI पर प्रधानमंत्री मोदी की पहल की प्रशंसा की.