scorecardresearch
 

PM मोदी का दो दिवसीय गुजरात दौरा आज से, कई परियोजनाओं का होगा लोकार्पण-शिलान्यास, देखें पूरा शेड्यूल

प्रधानमंत्री मोदी 30-31 अक्टूबर को गुजरात में होंगे. इस दौरान वे एकता नगर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. यह दौरा राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर होगा.

Advertisement
X
पीएम मोदी (File photo)
पीएम मोदी (File photo)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 और 31 अक्टूबर को गुजरात दौरे पर होंगे. इस दौरान वह एकता नगर भी जाएंगे, जहां वे विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. यह दौरा न सिर्फ एकता नगर के विकास को नई गति देगा, बल्कि राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर भी विशेष महत्व रखता है.

पहले दिन का कार्यक्रम

प्रधानमंत्री 30 अक्टूबर को शाम 5 बजे केवड़िया, एकता नगर पहुंचेंगे, जहां वे लगभग 280 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इन परियोजनाओं में सब डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल, ट्रैफिक सर्कल्स, स्मार्ट बस स्टॉप, सीईएसएल-कार चार्जिंग पोर्ट, 4 मेगावाट क्षमता की सोलर परियोजना, और इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) ऑन व्हील्स शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: PM मोदी ने U-Win Portal लॉन्च किया, गर्भवती महिलाओं और बच्चों के वैक्सीनेशन का होगा परमानेंट डिजिटल रिकॉर्ड

शाम 6 बजे प्रधानमंत्री 99वें कोमन फाउन्डेशन कोर्स -आरंभ 2024 में संबोधन देंगे, जो युवाओं को प्रेरित करने और उन्हें राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है. इसके बाद, शाम 7:15 बजे प्रधानमंत्री नर्मदा दीपोत्सव में शामिल होंगे और नर्मदा आरती में शिरकत करेंगे. नर्मदा घाट को दीपों से सजाया जाएगा, जो इस अवसर को और भी भव्य बनाएगा.

Advertisement

दूसरे दिन के कार्यक्रम

31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. सुबह 7:15 बजे वे सरदार पटेल को पुष्पांजलि और नमन करेंगे. इसके बाद, 7:30 बजे परेड ग्राउन्ड पर एकता परेड में शामिल होंगे और देश को संबोधन देंगे. सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

विकास परियोजनाएं

प्रधानमंत्री एकता नगर में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे, जिनमें सब डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल, ट्रैफिक सर्कल्स, स्मार्ट बस स्टॉप, और सीईएसएल-कार चार्जिंग पोर्ट शामिल हैं. सब डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल 22 करोड़ रुपए के खर्च से बनाया गया है और इसमें ट्रॉमा सेंटर, गायनेक ओटी, माइनर ओटी, ओटी रूम, सीटी स्कैन, आईसीयू, लेबर रूम, स्पेशल वॉर्ड, फिजियोथेरेपी वॉर्ड, सर्जन केबिन, मेडिकल स्टोर और 1 एंबुलेंस जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

इसके अलावा, एकता नगर में पर्यटकों की सुविधा के लिए 10 स्मार्ट बस स्टॉप और 10 पिक-अप स्टैंड बनाए गए हैं, जिनका लोकार्पण किया जाएगा. यातायात के सुव्यवस्थित प्रबंधन और शहर की सुंदरता बढ़ाने के लिए ट्रैफिक सर्कल्स भी बनाए गए हैं. राहगीरों की सुरक्षा के लिए पुश बटन पेडेस्ट्रियन क्रॉसिंग और कार चार्जिंग पॉइंट भी स्थापित किए जाएंगे.

स्थायित्व और पर्यटन

प्रधानमंत्री 75 करोड़ रुपए के खर्च से बनने वाले सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास करेंगे, जो लगभग 4000 घरों और अन्य आतिथ्य व्यवसायों से निकलने वाले गंदे पानी का निपटान करेगा. इसके अलावा, फायर स्टाफ रेजिडेंशियल क्वार्टर्स और सरदार सरोवर डैम एक्सपीरियंस सेंटर का भी शिलान्यास किया जाएगा. सरदार सरोवर डैम एक्सपीरियंस सेंटर में 6 गैलरियां बनाई जाएंगी जो डैम की कार्यप्रणाली और इसके प्रभावों को दर्शाएंगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'मैं आपकी पीड़ा जानूंगा पर मदद नहीं कर पाऊंगा', दिल्ली-बंगाल के बुजुर्गों से PM मोदी ने क्यों मांगी माफी

एकता नगर में 24 स्थानों पर सुंदर शिल्प रखे जाएंगे और 4 मेगावाट के सोलर प्रोजेक्ट का भी लोकार्पण होगा. प्रधानमंत्री टिकाऊ विकास को बढ़ावा देने वाले बोनसाई गार्डन का शिलान्यास करेंगे, जो जैव विविधता संरक्षण को बढ़ावा देगा और बागवानी, सौंदर्य शास्त्र और सांस्कृतिक विरासत को आपस में जोड़ेगा.

सतपुड़ा प्रोटेक्शन वॉल और जेटी का विकास

2023 में आई बाढ़ के प्रभाव को ध्यान में रखकर कैक्टस गार्डन के समीप प्रोटेक्शन वॉल (सुरक्षा दीवार) का विस्तार किया जाएगा, ताकि बाढ़ के विरुद्ध सुरक्षा के अलावा पर्यटकों को रिवरफ्रंट, फूड स्टॉल और वॉकवे की सुविधा प्रदान की जा सके. वहीं, जेटी का विकास होने से परिवहन की सुविधा में भी वृद्धि होगी. इतना ही नहीं, बाढ़ के कारण गरुड़ेश्वर में हॉस्पिटैलिटी डिस्ट्रिक्ट के विकास के लिए निर्धारित किया गया क्षेत्र डूब गया था, इसके मद्देनजर भविष्य में बाढ़ से इस भूमि को बचाने के लिए 60 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से भूमि का स्तर बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement