अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया विभाग की निदेशक तुलसी गबार्ड भारत दौरे पर हैं. तुलसी गबार्ड ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली में मुलाकात की. इस मीटिंग के दौरान पीएम मोदी ने तुलसी गबार्ड को महाकुंभ का जल गिफ्ट में दिया और रिटर्न गिफ्ट में गबार्ड ने पीएम मोदी को तुलसी की माला दी. दोनों नेताओं के इन खास उपहार की खूूब चर्चा हो रही है. ऐसे में आइए जानते हैं कि पीएम मोदी-गबार्ड की ‘गिफ्ट पॉलिटिक्स’ में क्या संदेश छिपा हुआ है.
PM मोदी ने तुलसी को दिया गंगाजल
PM मोदी ने तुलसी गबार्ड को गंगाजल भेंट करने से पहले महाकुंभ के महत्व और गंगाजल की पवित्रता का जिक्र किया. पीएम मोदी ने उनसे कहा, ‘अभी जो महाकुंभ हुआ है. गंगा, यमुना, सरस्वती का त्रिवेणी संगम पर, जिसका मुहूर्त 45 दिन का था. वो काफी महत्व का माना जाता है. महाकुंभ के दौरान 66 करोड़ लोगों ने डुबकी लगाई. उस समय जो पानी बनता है, उस समय का ये गंगाजल है.’ ये खास गिफ्ट लेते हुए तुलसी गबार्ड ने पीएम मोदी को शुक्रिया कहा.
यहां देखें: PM मोदी-तुलसी गबार्ड की मुलाकात
DNI @TulsiGabbard met with Indian Prime Minister @narendramodi, The PM presented her Gangajal of Mahakumbh pic.twitter.com/EL9YltwgXl
— Tulsi For President🌺 (@TulsiPotus) March 17, 2025
गबार्ड ने PM को दी तुलसी माला
यूएस इंटेलिजेंस चीफ तुलसी गबार्ड ने पीएम मोदी को तुलसी माला देते हुए कहा- ‘यह तुलसी जी की ओर से आपके लिए तुलसी की माला है.’ भेंट स्वरूप तुलसी माला मिलने पर पीएम मोदी ने खुशी जताई. इसके बाद पीएम मोदी और तुलसी गबार्ड के बीच भारत-अमेरिका कम्प्रेहैन्सिव ग्लोबल स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप को आगे बढ़ाने, आतंकवाद से मुकाबला करने, समुद्री और साइबर सिक्योरिटी कोऑपरेशन बढ़ाने को लेकर बात हुई.
Glad to welcome @TulsiGabbard to India. Exchanged views on further advancing the India-U.S. Comprehensive Global Strategic Partnership. Both countries are committed to combating terrorism and enhancing maritime and cyber security cooperation.@DNIGabbard pic.twitter.com/kAg7efPv6n
— Narendra Modi (@narendramodi) March 17, 2025
‘गिफ्ट पॉलिटिक्स’ में क्या छिपा संदेश?
हिंदू धर्म में महाकुंभ, गंगाजल और तुलसी माला का काफी महत्व है. मोदी-गबार्ड की ‘गिफ्ट पॉलिटिक्स’ से भारत-अमेरिका की राजनीति में हिंदू प्रतीकवाद के तौर पर देखा जा सकता है, जिसके मायने काफी गहरे मालूम पड़ते हैं. पीएम मोदी ने तुलसी गबार्ड को पवित्र जल भेंट कर महाकुंभ और गंगाजल की पवित्रता पर जोर दिया. उन्होंने महाकुंभ की आलोचना करने वाले और गंगाजल की शुद्धता पर सवाल उठाने वालों को भी करारा जवाब देने का काम किया. बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री को भी गंगाजल भेंट किया था.
यह भी पढ़ें: PM मोदी ने तुलसी गबार्ड को गिफ्ट किया महाकुंभ का पवित्र जल, रिटर्न में मिली तुलसी की माला, VIDEO
तुलसी गबार्ड की हिंदू धर्म, भगवान कृष्ण और भगवत गीता में उनकी आस्था किसी से छिपी हुई नहीं है. वे कई मौकों पर खुद इस बारे में खुलकर बात करती हैं. भारत दौरे पर इसकी झलक साफ दिखी. ANI को दिए एक इंटरव्यू में तुलसी ने बताया कि कैसे उनको भगवान कृष्ण के उपदेशों से प्रेरणा और शक्ति मिलती है.
In an interview with ANI, US Director of National Intelligence Tulsi Gabbard says, "Whether serving in war zones in different parts of the world or the challenges that we face now, it is (Lord) Krishna's teachings to Arjuna in the Bhagavad Gita that I turn to in the best of times… pic.twitter.com/xl0RfV9wFE
— ANI (@ANI) March 17, 2025
यूएस इंटेलिजेंस चीफ तुलसी गबार्ड को गंगाजल भेंटकर पीएम मोदी ने हिंदू सभ्यता को दुनियाभर में पहुंचा और हिंदू कूटनीति का संदेश दिया है. इसे सम्मान के संकेत और भारत- अमेरिकी हिंदू प्रवासियों के बीच एक सेतु के रूप में भी देखा जा सकता है. हालांकि, तुलसी गबार्ड भारतीय मूल की नहीं हैं. वहीं, तुलसी गबार्ड की ओर से पीएम मोदी को तुलसी माला गिफ्ट करना ये दर्शाता है कि उनका हिंदू धर्म के प्रति लगाव किस तरह से भारत-अमेरिका संबंधों को गहरा कर सकता है.