पीडीपी नेता और महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर निशाना साधा है. उन्होंने दावा किया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और बीजेपी गठबंधन की ओर बढ़ रहे हैं.
इल्तिजा मुफ्ती ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि CM उमर अब्दुल्ला धीरे-धीरे बीजेपी के साथ गठबंधन करने का रास्ता साफ कर रहे हैं. ये अनौपचारिक गठबंधन अगले 6 से 7 महीनों में औपचारिक रूप ले लेगा.
इल्तिजा मुफ्ती ने इंडिगो फ्लाइट में देरी की शिकायत के लिए उमर पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'हमारे सीएम के पास कोई विजन नहीं है. वह सिर्फ सरकारी विमान चाहते हैं, ताकि उन्हें इंडिगो फ्लाइट में इंतजार न करना पड़े, ये दुर्भाग्यपूर्ण है.'
उन्होंने ये भी कहा कि सीएम को राज्य में किसानों की समस्या नहीं दिखाई देती है. किसान ही क्या उनके छात्रों की भी परेशानी नहीं नजर नहीं आती. कुपवाड़ा में एक 21 साल के छात्र ने सुसाइड कर लिया. राज्य में किए बड़े-बड़े मुद्दे हैं, पर नेशनल कॉन्फ्रेंस का उन पर फोकस नहीं. वो तो सिर्फ बीजेपी का एजेंडा चला रहे हैं. बीजेपी स्टेटहुड मांगती है, NC भी स्टेटहुड मांगती है. बीजेपी वक्फ संशोधन कानून पर कोई डिबेट नहीं चाहती, एनसी भी इसे मुद्दे पर चुप है.
उन्होंने रामबन की प्राकृतिक आपदा को राज्य आपदा घोषित करने की मांग करते हुए कहा कि मुझे लगाता है कि रामबन में आई आपदा को राज्य आपदा घोषित कर देना चाहिए, पता नहीं सीएम किस बात का इंतजार कर रहे हैं.