scorecardresearch
 

'कांग्रेस ने राष्ट्रपति का अपमान किया...', सोनिया गांधी के 'Poor Lady' वाले बयान पर पीएम मोदी का हमला

संसद के बजट सत्र के पहले ही दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण पर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने आ गए हैं. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर टिप्पणी करते हुए उन्हें 'Poor Lady' बताया था. सोनिया ने कहा था कि राष्ट्रपति आखिर में बहुत थक गई थीं. इसे लेकर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर हमला बोला है.

Advertisement
X
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तीखा हमला किया
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तीखा हमला किया

संसद के बजट सत्र के पहले ही दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण पर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने आ गए हैं. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर टिप्पणी करते हुए उन्हें 'Poor Lady' बताया था. सोनिया ने कहा था कि राष्ट्रपति आखिर में बहुत थक गई थीं. इसे लेकर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राष्ट्रपति का अपमान किया है.

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शाही परिवार को देश ने फिर देखा. आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद को संबोधित किया. वो उड़ीसा के गरीब परिवार से निकलकर यहां तक पहुंची हैं. उनकी मातृभाषा हिंदी नहीं हैं, वह उड़िया में पली-बढ़ी हैं, उन्होंने आज बेहतरीन तरीके से संसद को संबोधित किया, लेकिन कांग्रेस का शाही परिवार उनके अपमान पर उतर आया है. शाही परिवार के एक सदस्य ने कहा कि राष्ट्रपति ने बोरिंग भाषण दिया. एक सदस्य तो इससे भी आगे निकल गईं. उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर टिप्पणी करते हुए उन्हें पुअर लेडी बताया. गरीब कहा, चीज कहा और थकी हुई बताया.

'कांग्रेस ने 10 करोड़ आदिवासी भाई-बहनों का अपमान किया'

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि एक आदिवासी बेटी का बोलना इनको (कांग्रेस) को बोरिंग लगता है. ये देश के 10 करोड़ आदिवासी भाई-बहनों का अपमान है. ये देश के हर आदिवासी भाई-बहन का अपमान है उन्होंने कहा कि कांग्रेस गरीब, दलित आदिवासी लोग जो भी आगे बढ़ते हैं, उन्हें ये कदम-कदम पर अपमानित करते हैं. लोगों को गाली देना, विदेशों में भारत को बदनाम करना और अर्बन नक्सलियों की बातें इनको ज्यादा अच्छी लगती हैं. 

ये भी पढ़ेंः 'Poor Lady... अंत तक थक गई थीं', राष्ट्रपति मुर्मू के भाषण पर बोलीं सोनिया गांधी 

नड्डा ने भी कांग्रेस पर साधा निशाना

इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने राष्ट्रपति पर सोनिया गांधी की टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए टपुअर थिंगट फ्रेज का उपयोग सोनिया गांधी ने अपने बयान में किया जिसकी मैं और बीजेपी का हर एक कार्यकर्ता कड़ी निंदा करता है. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि जानबूझकर ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कांग्रेस की गरीब विरोधी, आदिवासी विरोधी प्रकृति को दर्शाता है. उन्होंने कांग्रेस से राष्ट्रपति और आदिवासी समुदाय से बिना शर्त माफी मांगने की भी मांग की.

Advertisement

 

Live TV

Advertisement
Advertisement