scorecardresearch
 

पाकिस्तानी सांसद का 'गजवा-ए-हिंद' पर विवाद‍ित बयान, किया हिंदुओं-यहूदियों-ईसाइयों के ख‍िलाफ जंग का आह्वान

मुजाहिद अली ने हदीस का हवाला दिया जिसमें कहा गया है कि मुस्लिम कूफा (इराक) में यहूदियों और ईसाइयों पर जीत हासिल करेंगे. उन्होंने एक विवादित व्याख्या का जिक्र किया जिसके अनुसार 'पेड़ और पत्थर यहूदियों की छिपने की जगह बताएंगे' यह व्याख्या अक्सर जिहादी प्रचार में इस्तेमाल होती है. 

Advertisement
X
Pakistan National Assembly
Pakistan National Assembly

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में सांसद मुजाहिद अली ने भड़काऊ भाषण देते हुए गजवा-ए-हिंद (भारत पर इस्लामी विजय की भविष्यवाणी) का जिक्र किया. साथ ही अपने भाषण में हिंदुओं, यहूदियों और ईसाइयों को 'काफिर' कहकर उनके खिलाफ जंग छेड़ने की बात कही. उन्होंने धार्मिक ग्रंथों का हवाला देते हुए अपने बयान को जायज ठहराया. इस भाषण पर असेंबली में कोई विरोध नहीं हुआ जिससे दुनिया भर में पाकिस्तान की मुख्यधारा की राजनीति में कट्टरपंथ बढ़ने की चिंता पैदा हो रही है.

  • मुजाहिद अली ने कहा कि गैर-मुस्लिम, खासकर यहूदी और ईसाई, 'Devide and Rule' की नीति अपनाकर मुस्लिमों पर हावी होते हैं. 
  • उन्होंने इस्लामी भविष्यवाणियों (हदीस) का जिक्र किया जिसमें कहा गया: मुस्लिमों की आखिरी जंग सीरिया में होगी. 
     
  • खुरासान (अफगानिस्तान/ईरान का पुराना नाम) इस्लामी प्रतिरोध का केंद्र बनेगा. 
  • उन्होंने एक हदीस का हवाला दिया जिसमें कहा गया है कि मुस्लिम कूफा (इराक) में यहूदियों और ईसाइयों पर जीत हासिल करेंगे. उन्होंने एक विवादित व्याख्या का जिक्र किया जिसके अनुसार 'पेड़ और पत्थर यहूदियों की छिपने की जगह बताएंगे' यह व्याख्या अक्सर जिहादी प्रचार में इस्तेमाल होती है. 
     
  • उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान इस्लामी दुनिया का 'बेस कैंप' है और पाकिस्तानी वायुसेना के भारत के खिलाफ पुराने जवाब को इस्लामी ताकत का उदाहरण बताया. 
  • उन्होंने कहा कि इस्लामी नारे (ला इलाहा इल्लल्लाह) की ताकत परमाणु बम से भी ज्यादा है. 
  • उन्होंने मुस्लिमों से कुफ्र (गैर-मुस्लिमों) के खिलाफ एकजुट होने और धार्मिक आधार पर निर्णायक जंग की बात कही. 
---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement