scorecardresearch
 

Pahalgam Attack Video: पहलगाम हमले का नया Video आया सामने, मौज-मस्ती कर रहे थे पर्यटक, अचानक गोलियां बरसाने लगे आतंकी

pahalgam attack live video: 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें पर्यटक जिपलाइन का आनंद ले रहे हैं, तभी फायरिंग शुरू हो जाती है. चश्मदीद ऋषि भट्ट ने बताया कि आतंकी धर्म पूछकर लोगों को मार रहे थे और जिपलाइन ऑपरेटर संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त था. जांच एजेंसियां ऑपरेटर की भूमिका की जांच कर रही हैं.

Advertisement
X
पहलगाम आतंकी हमले का नया वीडियो सामने आया है, ये तस्वीर वीडियो से ली गई है
पहलगाम आतंकी हमले का नया वीडियो सामने आया है, ये तस्वीर वीडियो से ली गई है

पहलगाम हमले का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि बैसरन घाटी में पर्यटक आनंद ले रहे हैं. एक पर्यटक जिपलाइन पर जा रहा है तभी अचानक गोलियों की चलने की आवाज आती है. हालांकि सभी पर्यटक फायरिंग से अनजान रहते हैं और मौज-मस्ती के मूड में हैं. 38 सेकंड के इस वीडियो में दो बार गोली चलने की आवाज आती है. लेकिन पर्यटकों को इसका अंदाजा नहीं होता.

Advertisement

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई थी. इस घटना के बाद देशभर में पाकिस्तान के प्रति उबाल है. इस हमले की जांच का जिम्मा NIA को सौंपा गया है.

बता दें कि सोमवार को आतंकी हमले का एक और वीडियो सामने आया था जिसमें एक पर्यटक ने घटनास्थल का आंखो देखा हाल बताया है. दरअसल, जिपलाइन पर जाते हुए शख्स द्वारा वीडियो रिकॉर्ड किया गया. चश्मदीद ऋषि ने घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया था, उन्होंने आजतक को बताया कि पहले उन्हें गोलियों की आवाज का अंदाज़ा नहीं था और करीब 20 सेकंड बाद उन्हें समझ आया कि नीचे फायरिंग हो रही है. उन्होंने बताया कि आतंकी पुरुषों से उनका धर्म पूछकर उन्हें गोली मार रहे थे. वहीं, गोलीबारी के दौरान जिपलाइन ऑपरेटर 'अल्लाह हू अकबर' के नारे लगा रहा था.

Advertisement

1 बजकर 28 मिनट के आसपास गोलीबारी शुरू
ऋषि भट्ट ने अपनी आंखों देखी बताते हुए कहा, जब हमलोग जिपलाइन पर पहुंचे, वहां माहौल बिल्कुल ठीक था, लेकिन जैसे ही मैंने जिपलाइन स्टार्ट की तो 1 बजकर 28 मिनट के आसपास गोलीबारी शुरू हो गई. उन्होंने दावा किया कि आतंकियों ने करीब 20 मिनट तक गोलीबारी की. जब मैं नीचे पहुंचा तो देखा कि आतंकियों ने दो लोगों को उनका धर्म पूछकर गोली मार दी. ऋषि ने दावा किया कि उनका तीसरा टारगेट मैं था, लेकिन मेरे जिपलाइन पर जाने के वक्त दो लड़के आए और मुझे से बोले की अंकल हमें जाने दो, तो मैंने पहले उन्हें जिपलाइन पर जाने दिया. सात मिनट के अंतर से मेरी जान बच गई.

ऋषि ने बताया कि जिपलाइन ऑपरेटर की हरकतें उन्हें संदिग्ध लगीं. उन्होंने कहा, 'मुझसे पहले 9 लोगों ने जिपलाइन की और तब तक वो आदमी बिल्कुल सामान्य था. लेकिन वीडियो में पीछे एक शख्स नीचे बैठा हुआ दिख रहा है, जो उर्दू की कोई किताब पढ़ रहा था. मुझे शक है कि वो व्यक्ति आतंकियों से मिला हुआ हो सकता है.'

गौरतलब है कि यह वीडियो सामने आने के बाद जिपलाइन ऑपरेटर जांच एजेंसियों की निगरानी में आ गया है और उसकी भूमिका की जांच की जा रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement