भारत ने पहलगाम हमले समेत तमाम आतंकी हमलों का बदला लेते हुए ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एयरस्ट्राइक की है. एक साथ 9 ठिकानों पर किए गए हमले में 80 से 90 आतंकी ढेर किए गए हैं.
भारत ने पहलगाम हमले के 15 दिन बाद ने उस सिंदूर का बदला लिया जो आतंकियों ने 22 अप्रैल को खून बहाकर किया था. आतंक के जिन 9 ठिकानों को वायु सेना ने निशाना बनाया उसमें शामिल हैं - बहावलपुर, मुदिरके, गुलपुर, भिंबर, चाक अमरू, बाग, कोटली, सियालकोट और मुजफ्फराबाद.
पीएम ने रातभर रखी नजर
इस स्ट्राइक की एक और खास बात ये थी तीनों सेना का ये साझा ऑपरेशन था. ऑपरेशन सिंदूर पर प्रधानमंत्री मोदी ने लगातार नजर बनाए रखी. सेना ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया है कि ऑपरेशन के तहत, सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई और निर्देशित की गई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी रात 'ऑपरेशन सिंदूर' पर नजर रखी.
यह भी पढ़ें: PM मोदी ने नाम दिया 'ऑपरेशन सिंदूर'... और फिर एयरस्ट्राइक से चूर हुआ पाकिस्तान का गुरूर
विमान लगातार कर रहे थे पेट्रोलिंग
सूत्रों के मुताबिक भारतीय खुफिया एजेंसी RAW ने सभी टारगेट की पहचान की थी जिसके बाद प्लान वे में लश्कर और जैश के ठिकानों पर हमला किया गया. किसी भी जवाबी हमले से निपटने के लिए श्रीनगर समेत पूरे कश्मीर में लगातार सेना का विमान लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं.
राजस्थान में जैसलमेर में भी वायुसेना का सैनिक हवाई अड्डा पूरी तरह हाई अलर्ट पर है. यहां देर रात से ही आसमान में लड़ाकू विमानों की गड़गड़ाहट सुनाई देने लगी. ऑपरेशन सिंदूर के बाद जम्मू कश्मीर में एलओसी पर जबरदस्त फायरिंग की खबर है पुंछ और नौशेरा में पाकिस्तान ने युद्ध विराम का उल्लंघन करते हुए गोले बरसाए हैं.
यह भी पढ़ें: एयर स्ट्राइक की तबाही पर झूठ बोल रहे थे पाकिस्तानी मंत्री, इंटरनेशल मीडिया ने खोल दी पोल, VIDEO
अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद बयान जारी करते हुए कहा कि भारत की कार्रवाई केंद्रित और सटीक रही है. किसी भी पाकिस्तानी नागरिक, आर्थिक या सैन्य लक्ष्य को निशाना नहीं बनाया गया. केवल ज्ञात आतंकी शिविरों को निशाना बनाया गया था. हमलों के तुरंत बाद, एनएसए अजीत डोभाल ने अमेरिकी एनएसए और विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बात की और उन्हें की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी दी.