scorecardresearch
 

असम में 'पाकिस्तान का समर्थन' करने पर एक और गिरफ्तारी, अब तक पकड़े जा चुके हैं 65 लोग

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान का समर्थन करने के आरोप में असम में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. अब तक ऐसे 65 लोगों को पकड़ा जा चुका है जिन्होंने पाकिस्तान का समर्थन किया था. सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि अब तक 65 राष्ट्रविरोधी तत्व गिरफ्तार किए जा चुके हैं. यह गिरफ्तारी 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद शुरू हुए राज्यव्यापी 'राष्ट्रविरोधी तत्वों के खिलाफ अभियान' का हिस्सा है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

पहलगाम आतंकी हमले के बाद असम में पाकिस्तान का समर्थन करने के आरोप में एक और व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है, जिससे राज्य में इस तरह के मामलों में अब तक गिरफ्तार लोगों की संख्या बढ़कर 65 हो गई है. यह जानकारी शनिवार को खुद मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने दी है.

Advertisement

पाकिस्तान समर्थन में अब तक 65 गिरफ्तार

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक सीएम सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी साझा करते हुए बताया, पुलिस ने गुवाहाटी के गोसाईगांव क्षेत्र से जॉयनल अबेदीन नामक व्यक्ति को पाकिस्तान का समर्थन करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. उन्होंने लिखा, 'अब तक 65 राष्ट्रविरोधी तत्व गिरफ्तार किए जा चुके हैं.'

यह गिरफ्तारी 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद शुरू हुए राज्यव्यापी 'राष्ट्रविरोधी तत्वों के खिलाफ अभियान' का हिस्सा है. पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जिसके बाद असम पुलिस ने सोशल मीडिया पर भारत विरोधी या पाकिस्तान समर्थक सामग्री साझा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की.

मुख्यमंत्री सरमा ने पहले ही चेतावनी दी थी कि ऐसे लोगों के खिलाफ राज्य सरकार का अभियान जारी रहेगा और किसी को बख्शा नहीं जाएगा. इस मामले में गिरफ्तार लोगों में ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के विधायक अमीनुल इस्लाम भी शामिल हैं. 

Advertisement

सीएम ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश

उन पर पाकिस्तान का बचाव करने और हमले के लिए उसकी भूमिका को लेकर विवादास्पद बयान देने का आरोप है. पहले उन्हें देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में जमानत मिलने के तुरंत बाद उन पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत भी कार्रवाई की गई.

पुलिस के अनुसार, राज्यभर में कई जिलों से इस प्रकार की सोशल मीडिया गतिविधियों की निगरानी की जा रही है और जो भी पाकिस्तान या आतंकवाद का समर्थन करता पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

 

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement