पेगासस विवाद गहराता जा रहा है. बीजेपी की ओर से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विपक्ष पर हमला बोला है. वहीं, राज्यसभा में सरकार की ओर से कहा गया है कि कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी से किसी की मौत नहीं हुई. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने चौथे सीरो सर्वे के आंकड़े जारी कर दिए हैं.
1- Pegasus विवाद पर BJP-कांग्रेस में आर-पार, CM योगी बोले- जाकी रही भावना जैसी...
पेगासस सॉफ्टवेयर के जरिए विपक्षी दलों के नेताओं और पत्रकारों की जासूसी के मसले पर विपक्ष हमलावर है. संसद के मॉनसून सत्र में विपक्ष की घेरेबंदी के बीच भारतीय जनता पार्टी की ओर से राज्य स्तर पर नेताओं ने मोर्चा संभाल लिया है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विपक्ष, खासकर कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला.
2- 'दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी से किसी की मौत नहीं हुई', राज्यसभा में सरकार का बयान
कोरोना संक्रमण की दूसरी (Corona Virus Second Wave) के दौरान देश के कई हिस्सों से ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी की वजह से कोरोना मरीज की मौत होने के मामले सामने आए थे. लेकिन अब केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने राज्यसभा (Rajya Sabha) में बताया है कि दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी से किसी की मौत नहीं हुई है. कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने राज्यसभा में ऑक्सीजन की कमी से होने वाली मौतों को लेकर सवाल किया था.
3- देश की 68% आबादी कोरोना संक्रमित हुई, बच्चों में भी मिली एंटीबॉडीः सीरो सर्वे
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने मंगलवार को चौथे सीरो सर्वे (Sero Survey) के आंकड़े जारी कर दिए. ये सर्वे जून-जुलाई के बीच किया गया था. 28,975 लोगों पर किए गए इस सर्वे में 6 से 17 साल के बच्चों को भी शामिल किया गया था. सर्वे में शामिल 67.6% लोगों में कोविड एंटीबॉडी (Covid Antibody) मिली है यानी ये कोरोना संक्रमित हो चुके थे. इस सर्वे में 28,975 लोगों को शामिल किया गया था. इनमें 6 से 9 साल के 2,892 बच्चे, 10 से 17 साल के 5,799 बच्चे और 18 साल से ऊपर के 20,284 लोगों को शामिल किया गया था.
4- Eid al Adha 2021: भारत में 21 जुलाई को बकरीद, देखें-पूरी दुनिया में कैसी चल रही तैयारी
ईद उल-अजहा यानी बकरीद का त्योहार भारत में 21 जुलाई को मनाया जाएगा. यह इस्लाम धर्म का दूसरा सबसे बड़ा त्योहार जो ईद उल फितर के 70 दिन बाद मनाया जाता है. इस्लाम धर्म को मानने वाले लोग बकरीद पर सुबह नमाज अदा करते हैं. इसके बाद आपस में गले मिलकर एक दूसरे को बधाई देते हैं. इसके बाद जानवर की कुर्बानी दी जाती है.
5- टीम इंडिया के पास सीरीज जीतने का मौका, SL ने दिया 276 रनों का लक्ष्य
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज कोलंबो में खेला जा रहा है. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. अविष्का फर्नांडो और असलंका के अर्धशतक की बदौलत श्रीलंका ने 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 275 रन बनाए. टीम इंडिया को सीरीज जीतने के लिए 276 रन बनाने होंगे.