scorecardresearch
 

NewsWrap: पढ़ें सोमवार शाम की 5 बड़ी खबरें

कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर राहुल गांधी की जासूसी करवाने का आरोप लगाते हुए गृह मंत्री को हटाने की मांग की है. वहीं, जासूसी को लेकर लोकसभा में हुए हंगामे के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सदन में आरोप खारिज किए और कहा कि डेटा का जासूसी से कोई संबंध नहीं है.

Advertisement
X
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटोः पीटीआई)
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटोः पीटीआई)

कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर राहुल गांधी की जासूसी करवाने का आरोप लगाते हुए गृह मंत्री को हटाने की मांग की है. वहीं, जासूसी को लेकर लोकसभा में हुए हंगामे के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सदन में आरोप खारिज किए और कहा कि डेटा का जासूसी से कोई संबंध नहीं है. सरकार ने सदन में पेट्रोल, डीजल और सीएनजी से होने वाली कमाई के संबंध में भी जानकारी दी. इसके अलावा इत्तेहाद उलेमा-ए-हिंद ने बकरीद पर मस्जिद में भीड़ न लगाने की अपील की है. 

1- राहुल गांधी की जासूसी की खबर से भड़की कांग्रेस, कहा- गृहमंत्री को हटाया जाए, रविशंकर ने किया पलटवार

कांग्रेस ने मोदी सरकार पर राहुल गांधी की जासूसी करवाने का आरोप लगाया. कांग्रेस ने ये भी कहा कि सिर्फ राहुल गांधी ही नहीं, बल्कि विपक्ष के दूसरे नेताओं की भी जासूसी करवाई. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी की, उनके स्टाफ की, खुद के कैबिनेट मंत्रियों की, पत्रकारों की और एक्टिविस्टों की जासूसी करवाई गई, क्या ये उग्रवाद के खिलाफ लड़ाई है? उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी को अब अपना नाम बदलकर भारतीय जासूसी पार्टी रख लेना चाहिए. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे और अधीर रंजन चौधरी ने जासूसी कांड सामने आने के बाद गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है.

2- अश्विनी वैष्णव ने जासूसी के आरोप को बताया गलत, कहा- तथ्य गुमराह करने वाले

अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में कहा कि डेटा का जासूसी से कोई संबंध नहीं है. जो रिपोर्ट पेश की गई है, उसके तथ्य गुमराह करने वाले हैं. अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस आरोप का कोई आधार नहीं है. उन्होंने कहा कि इस तरह के आरोप पहले भी लगाए जा चुके हैं. केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि एनएसओ इस तरह के आरोप को पहले भी खारिज कर चुका है. उन्होंने कहा कि यह रिपोर्ट केवल सनसनीखेज है. इसके अलावा इसमें कोई दम नहीं है. केंद्रीय संचार मंत्री ने यह भी कहा कि भारत में इस तरह इंटरसेप्ट करने के लिए स्पष्ट प्रक्रिया है.

Advertisement

3- पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले टैक्स से कितनी हुई कमाई? सरकार ने संसद में बताया

संसद में हंगामे के बीच मॉनसून सत्र की शुरुआत हो गई है. लोकसभा से लेकर राज्यसभा तक संसद में अलग-अलग मुद्दों को लेकर हंगामा हुआ. विपक्ष ने पेट्रोल-डीजल और गैस के दामों में भारी उछाल को लेकर केंद्र को घेरने की कोशिश की. सरकार ने इसी बीच संसद में पेट्रोल, डीजल और सीएनजी के जरिए होने वाली कमाई के बारे में बताया. सरकार ने संसद में कहा है कि पेट्रोल, डीजल और नेचुरल गैस के उत्पाद शुल्क (Excise Duty) से होने वाली कमाई साल 2013-14 में जहां 53,090 करोड़ थी, वहीं अप्रैल 2020-21 में बढ़कर 2,95,201 करोड़ रुपये हो गई है.

4- केंद्र ने कल बुलाई ऑल पार्टी मीटिंग, PM मोदी भी रहेंगे मौजूद, कोरोना समेत इन मुद्दों पर होगी चर्चा

मंगलवार शाम 6 बजे बुलाई इस बैठक में सभी पार्टियों के नेताओं को बुलाया गया है. इस मीटिंग में प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल होंगे. इस बैठक में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) और वैक्सीन (Vaccine) को लेकर प्रेजेंटेशन भी होगा. इसके अलावा कोविड के हालातों (Covid Situation) और सरकार की तैयारियों को लेकर भी चर्चा होने की संभावना है. बताया जा रहा है कि इस ऑल पार्टी मीटिंग में केंद्र सरकार सभी सवालों के जवाब भी देगी. मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले संसद के बाहर मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लिया हुआ है, हम चाहते हैं कि इस महामारी को लेकर संसद में सार्थक चर्चा होनी चाहिए.

Advertisement

5- मस्जिदों पर भीड़ ना लगाएं, कोरोना के नियमों को मानें... बकरीद पर इत्तेहाद उलेमा-ए-हिंद की अपील

इत्तेहाद उलेमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना कारी मुस्तफा देहलवी ने मुसलमानों से ईद उल अजहा के दौरान कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करने की अपील की है. उन्होंने अपनी अपील में कहा, ईद उल अजहा के मौके पर कोरोना वायरस से बचाव और इसके फैलाव को रोकने के लिए सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का हमें पालन करना चाहिए. उन्होंने कहा, कुर्बानी के वक्त हम ख्याल रखें कि यह खुली जगह पर ना हो और जिन जानवरों की कुर्बानी की इजाजत भारत सरकार और शरीयत से मिली है, उन्हीं की कुर्बानी की जाए.

 

Advertisement
Advertisement