नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) का अध्यक्ष बनाने को लेकर पार्टी पत्ते नहीं खोल रही है. उससे पहले ही लुधियाना में स्थित नवजोत सिंह सिद्धू के घर पर जश्न का माहौल है. उत्तर प्रदेश (UP Visit) के तीन दिवसीय दौरे पर गईं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) की अनीता यादव (Anita Yadav) के साथ मुलाकात करेंगी. राजधानी दिल्ली में चोरी हुए 94,000 मोबाइल फोन को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है. पढ़ें शनिवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.
1. Congress Crisis: पंजाब में नहीं खत्म हो रही कांग्रेस की खींचतान, सिद्धू और कैप्टन के बीच शह-मात का खेल
नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने को लेकर पार्टी पत्ते नहीं खोल रही है. उससे पहले ही लुधियाना में स्थित नवजोत सिंह सिद्धू के घर पर जश्न का माहौल है. सिद्धू के समर्थक मिठाइयां बांट रहे हैं और जश्न मना रहे हैं. हालांकि, अभी तक सिद्धू को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है. इस बीच, सिद्धू को बधाई देते हुए पोस्टर भी लगा दिए गए हैं, लेकिन उसमें से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की तस्वीर गायब है. चंडीगढ़ में भी कांग्रेस दफ्तर के बाहर भी सिद्धू के समर्थक जश्न मनाने पहुंच गए, जहां ढोल-नगाड़ों के साथ ऐलान का इंतजार किया जा रहा है.
2. UP: अनीता यादव से मिलेंगी प्रियंका गांधी, महिला प्रस्तावक के साथ ब्लॉक प्रमुख चुनाव में हुई थी बदसलूकी
उत्तर प्रदेश (UP Visit) के तीन दिवसीय दौरे पर गईं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) की अनीता यादव (Anita Yadav) के साथ मुलाकात करेंगी. जिले के पसगवां की रहने वालीं अनीता यादव के साथ ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान बदसलूकी हुई थी. प्रियंका गांधी वाड्रा और अनीता यादव की यह मुलाकात आज यानी शनिवार को होगी. प्रियंका गांधी और अनीता यादव के मुलाकात के बारे में बात करते हुए कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू ने इस बात की पुष्टि की.
3. दिल्ली: चोरी के 94 हजार मोबाइल ब्लॉक, अब किसी नेटवर्क से नहीं होंगे कनेक्ट
देशभर में मोबाइल फोन्स (Mobile Phones) चोरी की घटनाएं सामने आती रहती हैं. लोग मोबाइल चोरी होने के बाद एफआईआर भी दर्ज करवाते हैं. कई लोगों को तो ये फोन्स मिल जाते हैं, लेकिन बड़ी संख्या में चोरी के मोबाइल फोन नहीं वापस मिल पाते. ऐसे में राजधानी दिल्ली में चोरी हुए 94,000 मोबाइल फोन को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है. चोरी हुए इन फोन को लेकर दिल्ली पुलिस में एफआईआर दर्ज है. इन मोबाइल फोन के अंतर्राष्ट्रीय आईएमईआई नंबरों को पिछले साल केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई परियोजना के तहत केंद्रीय उपकरण पहचान रजिस्टर द्वारा ब्लॉक कर दिया गया है.
4. तीसरी लहर को लेकर सरकार ने चेताया, कहा- अभी हर्ड इम्युनिटी नहीं, अगले 125 दिन बेहद अहम
कोरोना के कम होते केस के बीच लोगों की ओर से बढ़ती जा रही लापरवाही के बीच केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा कि भारत अभी तक कोविड-19 के खिलाफ हर्ड इम्युनिटी हासिल नहीं कर सका है जिससे वायरल संक्रमण के नए प्रकोप की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है. साथ ही यह भी कहा कि महामारी को रोकने के लिए अगले 125 दिन बहुत महत्वपूर्ण होंगे.
5. घायल तालिबानियों का इलाज कर रहा पाकिस्तान, अफगानिस्तान की सांसद ने PAK को लिया आड़े हाथ
अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) के चलते हालात बिगड़ते जा रहे हैं. हिंसक घटनाओं (Violence) में कई लोगों की जान जा चुकी है. दुनिया के कई देशों ने अफगानिस्तान में हिंसा रोकने की अपील की है. बिगड़ते हालात और लोगों की जा रही जान के बीच पाकिस्तान (Pakistan) अब भी आतंक के समर्थन में जुटा हुआ है. अफगानिस्तान की सांसद मरियम सोलेमानखिलि (Mariam Solaimankhil) के मुताबिक पाकिस्तान घायल तालिबानी आतंकियों का इलाज कर रहा है.