अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में कब्जा जमाने के बाद तालिबान नई सरकार बनाने की तैयारी कर रहा है, लेकिन अब भी कई जिलों में तालिबानी लड़ाकों और अफगानिस्तान की फौज के बीच आमने-सामने की स्थिति बनी हुई है. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (Kalyan Singh) सोमवार को पंचतत्व में विलीन हो गए. उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ बुलंदशहर जिले के नरौरा घाट पर हुआ. पढ़ें सोमवार शाम की 5 बड़ी खबरें.
1. अफगानिस्तान: बानू में टूटी तालिबान की कमर, जिला प्रमुख समेत 50 ढेर, 20 को बनाया बंदी
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में कब्जा जमाने के बाद तालिबान नई सरकार बनाने की तैयारी कर रहा है, लेकिन अब भी कई जिलों में तालिबानी लड़ाकों और अफगानिस्तान की फौज के बीच आमने-सामने की स्थिति बनी हुई है. अफगानिस्तान के बगलान प्रांत के अंद्राब में तालिबान और विरोधी लड़ाकों के बीच जबरदस्त टक्कर चल रही है. बानू जिले में अफगान फौज ने तालिबान की कमर तोड़ दी है. तालिबान के जिला प्रमुख समेत 50 तालिबानियों को ढेर कर दिया गया है. इसके साथ ही करीब 20 तालिबानी लड़ाकों को बंदी भी बना लिया गया.
2. यूपी के पूर्व CM कल्याण सिंह पंचतत्व में विलीन, राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (Kalyan Singh) सोमवार को पंचतत्व में विलीन हो गए. उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ बुलंदशहर जिले के नरौरा घाट पर हुआ. बेटे राजवीर ने मुखाग्नि दी. उनके अंतिम संस्कार में सीएम योगी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई बड़े नेता शामिल हुए. 21 अगस्त को कल्याण सिंह का निधन हो गया था. वो 89 साल के थे और पिछले करीब डेढ़ महीने से अस्पताल में भर्ती थे.
3. निजी क्षेत्र को कमाई के लिए मिलेंगे सरकारी एसेट, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की स्कीम की शुरुआत
राष्ट्रीय राजमार्ग, रेलवे रूट, स्टेडियम, वेयरहाउस, पावर ग्रिड पाइपलाइन जैसी सरकारी बुनियादी ढांचा संपत्तियों को निजी क्षेत्र को कमाई के लिए लीज पर देकर केंद्र की मोदी सरकार करीब 6 लाख करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसके लिए आज यानी सोमवार शाम को नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन (NMP) प्रोग्राम की शुरुआत की. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इन एसेट का ओनरशिप सरकार के पास ही रहेगा, बस इन्हें कमाने के लिए ही पार्टियों को दिया जाएगा, जिसे वे कुछ साल के बाद वापस कर देंगे.
4. IND vs ENG: तीसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका, लीड्स में नहीं खेलेगा ये धुरंधर
भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इंग्लैंड टीम सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है. टीम बुधवार से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट की तैयारियों में जुटी है. इस बीच, उसे बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज मार्क वुड तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. वुड लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट के दौरान घायल हो गए थे.
5. 'प्लीज कुछ समाधान निकालिए', किसानों के सड़क जाम पर केंद्र से बोला सुप्रीम कोर्ट
कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों द्वारा सड़क जाम के मुद्दे पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान देश की शीर्षस्थ अदालत ने केंद्र से कहा कि कृपया इस सड़क जाम का कुछ समाधान निकालिए. सुप्रीम कोर्ट में न्यायमूर्ति एसके कौल और न्यायमूर्ति हर्षिकेश राय की बेंच ने सरकार से कहा, "please work out something." दरअसल सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को नोएडा की मोनिका अग्रवाल नाम की याचिका पर सुनवाई हो रही थी.