गुड मॉर्निंग, 24 जून 1975 को भारत एक ऐतिहासिक मोड़ पर था, जब सुप्रीम कोर्ट ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को चुनावी भ्रष्टाचार से संबंधित एक मामले में राहत देने से इनकार कर दिया था. 12 दिनों तक भीषण युद्ध के बाद इजरायल और ईरान के बीज सीजफायर पर सहमति बन गई है. इसकी घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर की है. अब आइए जानते हैं कि आज के न्यूज़ मैन्यू में क्या-क्या है?
जियोपॉलिटिकल रायता: इजरायल-ईरान के बीच सीजफायर पर बनी सहमति
ईरान और इजरायल ने एक-दूसरे पर हमले रोकने पर सहमति बना ली है, इसकी घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर की. उनका यह पोस्ट ईरान द्वारा ऑपरेशन बेशर्त फतह नामक छह मिसाइलों को लॉन्च करने के कुछ घंटों बाद आया, जिसमें कतर में अल उदीद एयर बेस और इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया, यह ऑपरेशन मिडनाइट हैमर के तहत अपने परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमलों का जवाब था.
दोहा में धमाकों की गूंज सुनाई दी, जिसके बाद इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रा संबंधी एडवाइजरी जारी की और कुवैत एयरवेज ने उड़ानें निलंबित कर दीं. साथ ही दोहा स्थित भारत के दूतावास ने नागरिकों से घर के अंदर रहने का एडवाइजरी जारी की है.
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने चेतावनी दी कि अमेरिकी हमले मध्य पूर्व में एक खतरनाक मोड़ का संकेत देते हैं और पुतिन ने चेतावनी दी कि हमले बढ़ने से दुनिया बड़े खतरे के करीब जा रही है, उन्होंने रूस की ओरेशनिक मिसाइल की प्रशंसा की. ईरान के शीर्ष जनरल ने वादा किया कि जब तक नेतन्याहू घुटनों पर नहीं आ जाते, हमले जारी रहेंगे.
वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस सिचुएशन रूम में संकट पर चर्चा करने के लिए अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम से मिलेंगे. ट्रंप समेत NATO के नेता ईरान-इजराइल संघर्ष पर चर्चा करने के लिए हेग में एकत्रित होंगे. हालांकि, अमेरिकी हमले 5% जीडीपी रक्षा खर्च लक्ष्य पर बातचीत को प्रभावित कर सकते हैं.
क्विक टेक: ईरान के मिसाइल हमले और अमेरिकी जवाबी कार्रवाई मिडिल ईस्ट में अस्थिरता के गंभीर संकेत हैं, जिससे लंबे वक्त तक चलने वाले युद्ध का खतरा है.
राष्ट्रपति ट्रंप का ईरान पर रुख उनके समर्थकों की सहनशक्ति की परीक्षा ले सकता है, जिन्होंने कभी बिना वजह की जंग की आलोचना की थी.
देश का संकट और रणनीतिक बैठक
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा और प्रमोद तिवारी ने अमेरिका द्वारा ईरान पर हमलों की निंदा नहीं करने पर मोदी सरकार की आलोचना की. उन्होंने प्रधानमंत्री से अमेरिका और इजरायल से शांति वार्ता की अपील करने को कहा है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 25-27 जून के बीच क़िंगदाओ, चीन में SCO रक्षा मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगे, जहां आतंकवाद निरोधी रणनीतियों पर चर्चा होगी. वहीं, गृह मंत्री अमित शाह वाराणसी में केंद्रीय जोनल काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
पश्चिम बंगाल के कालीगंज में TMC विजय रैली के दौरान बम विस्फोट में एक लड़की की मौत हो गई, जिससे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुलिस को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए.
वहीं, RJD से निकाले गए तेजप्रताप यादव ने उन लोगों को बेनकाब करने की चेतावनी दी, जिन्होंने उनकी जिंदगी बर्बाद की है.
इसके अलावा AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने साफ कर दिया है कि वह राज्यसभा नहीं जाएंगे. राज्यसभा की ये सीट AAP प्रत्याशी संजीव अरोड़ा के लुधियाना वेस्ट सीट से उपचुनाव जीतने के बाद खाली हुई है.
कर्नाटक और तमिलनाडु की उठापटक
कर्नाटक सरकार नया हेट स्पीच बिल लाने की तैयारी कर रही है, जिसमें डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर नफरत फैलाने वाले कंटेंट को तीन साल की जेल और पांच हजार रुपये के जुर्माने के साथ गैर-जमानती अपराध माना जाएगा.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की दिल्ली यात्रा को बीजेपी के खिलाफ एक राजनीतिक टकराव माना जा रहा है.
तमिलनाडु में सीएम एमके स्टालिन ने NEET परीक्षा को नैतिक घोटाला बताया है और इसमें व्यापक अनियमितताओं का आरोप लगाया है.
वहीं, तमिल अभिनेता श्रीकांत को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया है, उनका ब्लड सैंपल जांच में भेजा गया है.
इसके अलावा बेंगलुरु में एक महिला से नशे में धुत लोगों ने छेड़छाड़ की और बीच-बचाव करने वाले स्थानीय लोगों पर भी हमला किया. पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है.
संस्कृति की खिचड़ी: मनोरंजन और धार्मिक विवाद
कर्नाटक के मुरुदेश्वर मंदिर प्रशासन ने मंदिर के गर्भगृह में पश्चिमी परिधानों (कपड़े) पहनकर प्रवेश करने पर रोक लगा दी है. मंदिर प्रशासन ने ड्रेस कोड लागू किया है.
इसी बीच भारतीय फिल्म एसोसिएशन ने दिलजीत दोसांझ और फिल्म सरदार जी 3 के निर्माताओं पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को कास्ट करने पर प्रतिबंध लगाने की योजना बनाई है. हालांकि, निर्माताओं का कहना है कि ये फिल्म भारत में नहीं, बल्कि विदेशों में रिलीज होगी.
मौसम अलर्ट
IMD ने दिल्ली में बारिश और आंधी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है, क्योंकि 24 जून को मानसून के आने की उम्मीदें हैं.
वहीं, दक्षिण बंगाल के जिलों में बुधवार और गुरुवार को भारी बारिश की चेतावनी है. जबकि व्यापक आंधी के कारण आठ राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
अंतिम टिप्पणी
जून का महीना भारत के इतिहास में हमेशा से निर्णायक रहा है. आज के वैश्विक और घरेलू संकट उसी इतिहास की गूंज की तरह हैं. उम्मीद है कि ट्रंप द्वारा किया गया सीजफायर का ऐलान विश्व में शांति और स्थिरता लेकर आएगा.