गुड मॉर्निंग... 23 जून, 1980 को नई दिल्ली में हुए एक विमान हादसे में संजय गांधी की मौत हो गई थी. एक ट्रेन्ड पायलट और प्रशिक्षक एक नए विमान, पिट्स एस-2ए को उड़ा रहे थे, इसी दौरान विमान ने कंट्रोल खो दिया और सफदरजंग एयरपोर्ट से उड़ान भरने के तुरंत बाद हादसे का शिकार हो गया. यह एक्सीडेंट सुबह करीब 8 हुआ था. संजय 33 साल थे और हादसे में तुरंत उनकी मौत हो गई. एक राजनीतिक शख्सियत और तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बेटे संजय गांधी से जुड़ा यह हादसा एक बड़ी घटना थी.
पढ़िए, मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव के बीच लड़ाकू विमानों, रक्तपात, वैश्विक भू-राजनीतिक और तेल संकट की आशंकाओं से भरा आज का न्यूज मेन्यू...
जियोपॉलिटिकल रायता: ईरान की संसद ने होर्मुज जलडमरूमध्य को बंद करने की मंजूरी दे दी है, जिस वैश्विक तेल खपत का 20 फीसदी हिस्सा निर्भर करता है. अमेरिका द्वारा उसके परमाणु स्थलों पर ‘ऑपरेशन मिडनाइट हैमर’ एयर स्ट्राइक के बाद यह फैसला लिया गया है. जलडमरूमध्य बंद करने के लिए ईरान के टॉप सुरक्षा प्राधिकरण से अंतिम मंजूरी का इंतजार है.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका और इजरायल की कार्रवाइयों को 'बड़ी लाल रेखा' कहा है. पेंटागन प्रमुख हेगसेथ के जरिए अमेरिका ने हमलों को 'जानबूझकर सीमित' बताया और इसका मकसद सत्ता परिवर्तन नहीं है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने चेतावनी दी, "मानवता ने नरक के द्वार खोल दिए हैं." यूरोपीय संघ के विदेश मंत्री सोमवार को संकट पर चर्चा करेंगे, जबकि अमेरिका ने चीन से हस्तक्षेप करने के लिए कहा है.
क्विक टेक: ईरान की अवज्ञा और अमेरिकी आक्रामकता संघर्ष में एक निर्णायक क्षण को चिह्नित को दर्शाती है. अगर ईरान होर्मुज जलडमरूमध्य को रोकने की अपनी योजना के साथ आगे बढ़ता है, तो यह अमेरिका को चोक पॉइंट को खोलने के लिए कदम उठाने के लिए मजबूर करेगा.
आयात किए जाने वाले तेल पर निर्भर भारत को संभावित आपूर्ति जोखिमों का सामना करना पड़ रहा है, हालांकि इसने जून में रूस के साथ बड़े ऑर्डर दिए हैं. बढ़ते तनाव की प्रतिक्रियाओं के लिए निफ्टी और सेंसेक्स की जांच की जाएगी, जबकि एसएंडपी 500 और नैस्डैक जैसे वैश्विक सूचकांक प्रभाव के लिए तैयार हैं.
इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईरानी राष्ट्रपति पेजेशकियन से बात की, अमेरिकी हवाई हमलों पर गहरी चिंता जताई और बातचीत के जरिए तत्काल तनाव कम करने की गुजारिश की. नरेंद्र मोदी ने क्षेत्रीय शांति के लिए भारत की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा, "भारत शांति और मानवता के पक्ष में है."
यह भी पढ़ें: Operation Sindhu Update: 162 भारतीयों का एक जत्था इजरायल से जॉर्डन पहुंचा, ईरान से दिल्ली लाए गए 285 भारतीय
पॉलिटिकल मसाला: भारतीय जनता पार्टी ने नेतृत्व को लेकर अटकलों को शांत करने के मकसद से 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नीतीश कुमार को अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किया है. आरजेडी लीडर तेजस्वी यादव ने नीतीश को 'थका हुआ' और 'बोझ' बताया और महागठबंधन में उनकी वापसी की संभावना को खारिज किया.
इस बीच, लालू प्रसाद यादव सोमवार को एक और कार्यकाल के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के लिए तैयार हैं.
इसके साथ ही सियासी गलियारों से जुड़ी अन्य खबरों में कादी, विसावदर, कालीगंज और लुधियाना पश्चिम के उपचुनाव के नतीजे सोमवार को आने वाले हैं.
साउदर्न सिज़लर: कांग्रेस विधायक बीआर पाटिल के लीक हुए ऑडियो ने कर्नाटक में आवास आवंटन में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए बवाल मचा दिया है. वे अपने दावों पर कायम रहे, जबकि मंत्री एचके पाटिल ने अवैध खनन को लेकर सरकार की आलोचना की और कहा कि 'व्यवस्थित लूट' के कारण 1.5 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
सेलिब्रिटी सूप: आदिवासियों पर की गई विजय देवर देवरकोंडा के बयान को लेकर आदिवासी संघों की शिकायतों के बाद अभिनेता पर रायदुर्गम पुलिस स्टेशन में एससी/एसटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
इस बीच, सीबीएफसी ने केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी अभिनीत फिल्म जेएसके- जानकी बनाम केरल राज्य के शीर्षक में बदलाव की मांग की है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली-मुंबई समेत आपके शहर में आज क्या है बारिश के आसार, यहां देखें मौसम
सीज़नल मिक्स: मौसम अलर्ट
● दिल्ली: आईएमडी ने सोमवार को बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है, दिल्ली और चंडीगढ़ में दो दिनों के अंदर मॉनसून आने की उम्मीद है.
● आठ राज्य: आईएमडी के मुताबिक, भारी बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का ऑरेंज अलर्ट.
चलते-चलते: जून की त्रासदियां
भाग्य के एक क्रूर मोड़ ने जून को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के लिए दुखद महीना बना दिया. 25 जून, 1975 को उन्होंने आपातकाल का ऐलान किया, जिसकी वजह से उनकी सियासी पारी पर डेंट लगा. पांच साल बाद, उसी महीने उन्होंने अपने बेटे और राजनीतिक उत्तराधिकारी संजय को खो दिया. और 5 जून, 1984 को उन्होंने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में ऑपरेशन ब्लूस्टार का आदेश दिया. मंदिर में भारतीय सेना को भेजने के फैसले की वजह से आखिरकार उसी साल उनकी हत्या कर दी गई.