scorecardresearch
 

News Menu 18th June: कनाडा से क्रोएशिया रवाना हुए PM मोदी, भारत ने अपने नागरिकों को ईरान से किया रेस्क्यू

ईरान-इजरायल का संघर्ष छठे दिन भी जारी है. इजरायल ने ज्यादातर ईरानी मिसाइलों को इंटरसेप्ट करने का दावा करते हुए एयर रेड अलर्ट को हटा दिया है. हालांकि, ईरान ने फिर से नए हमले की चेतावनी दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कनाडा में जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद क्रोएशिया के लिए रवाना हो गए हैं.

Advertisement
X

गुड मॉर्निंग! आज 18 जून, 1858 को झांसी की रानी लक्ष्मीबाई ने ग्वालियर के युद्ध में ब्रिटिश हुकूमत का डटकर मुकाबला किया, लेकिन युद्ध के दौरान वह वीरगति को प्राप्त हुईं. 1857 की क्रांति की ये महानायक अब भी भारत की स्वतंत्रता की भावना को प्रेरित करती हैं. आइए अब जानते हैं कि आज तक के न्यूज़ मैन्यू में क्या-क्या है.

Advertisement

मिडिल ईस्ट संघर्ष

इजरायल ने अधिकांश ईरानी मिसाइलों को इंटरसेप्ट करने का दावा करते हुए एयर रेड अलर्ट को हटा लिया है, जबकि ईरान ने नए हमले की चेतावनी दी है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने ईरानी एयर स्पेस पर पूरी तरह से कंट्रोल कर लिया है. हालांकि, ट्रंप ने फिलहाल ईरान के सर्वोच्च नेता को मारने से इनकार किया है. साथ ही उन्होंने ईरान से परमाणु महत्वाकांक्षा छोड़ने की अपील की.

वहीं, ट्रंप के बयानों से संकेत मिल रहा है कि अमेरिका जल्द ही इजरायल के हमले में शामिल हो सकता है. इसके अवाला ट्रंप की बयानबाजी तनाव बढ़ाती जा रही है, लेकिन सीरिया जैसे सहयोगियों के युद्ध क्षेत्र से बाहर होने के साथ ईरान की हिम्मत का टेस्ट हो रहा है. अब सवाल है कि क्या ईरान ट्रंप के सामने झुकेगा या भारी जोखिम के बावजूद डटा रहेगा?

Advertisement

भारत ने तेज किया नागरिकों का रेस्क्यू

भारत ने अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं. अब तक 110 भारतीय छात्र आर्मीनिया पहुंच चुके हैं, जहां से उन्हें जल्द वापस लाया जाएगा. विदेश मंत्रालय इजरायली राजदूत के साथ मिलकर भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहा है.

PM मोदी क्रोएशिया रवाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को कनाडा से क्रोएशिया के लिए रवाना हो गए. यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली क्रोएशिया यात्रा है. इससे पहले पीएम मोदी साइप्रस दौरा और फिर कनाडा में G-7 सम्मेलन में भाग लिया. पीएम मोदी का क्रोएशिया दौरा दोनों देशों के संबंधों को मजबूती देने और बाल्कन क्षेत्र में भारत की कूटनीतिक पहुंच को गहराने की दिशा में अहम कदम है.

अहमदाबाद विमान हादसा: DNA जांच अंतिम चरण में

एअर इंडिया फ्लाइट AI-171 के पीड़ितों की पहचान के लिए डीएनए मिलान प्रक्रिया चल रही है. अब तक 167 शवों का मिलान पूरा हो चुका है और 133 शव परिजनों को सौंपे जा चुके हैं. 

विशेषज्ञों का कहना है कि शेष पहचान प्रक्रिया 1-2 दिनों में पूरी हो जाएगी, जबकि उच्च स्तरीय जांच समिति अपना काम कर रही है.

मौसम अपडेट: बारिश ने दी राहत

दिल्ली में गुरुवार तक हल्की से मध्यम बारिश के कारण मौसम सुहावना बना रहेगा. IMD ने मौसम को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, दक्षिण गुजरात, बंगाल, झारखंड, ओडिशा और बिहार में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. बारिश के बाद लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है.

Advertisement

INS अर्नाला का जलावतरण

भारत ने बुधवार को INS अर्नाला को कमीशन किया- ये भारत का पहला एंटी-सबमरीन वारफेयर शैलो वाटर क्राफ्ट है. यह तटीय सुरक्षा को मजबूती देता है और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

कर्नाटक: कांग्रेस नेता की अपनी ही पार्टी पर तीखी टिप्पणी

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र सिद्धारमैया ने कांग्रेस पार्टी पर कर्नाटक की जातिगत सर्वेक्षण रिपोर्ट में देरी का आरोप लगाया. 

उन्होंने कहा कि पार्टी के अंदर विरोध के कारण रिपोर्ट को रोका गया, जिससे पिछड़े वर्गों को न्याय नहीं मिल पा रहा है. जाति सर्वेक्षण में देरी प्रमुख मतदाताओं को नाराज कर सकती है.

तेलंगाना: फोन टैपिंग विवाद पर BRS-कांग्रेस में टकराव

BRS शासनकाल में कथित फोन टैपिंग को लेकर बीआरएस और कांग्रेस के बीच विवाद बढ़ गया है. KTR ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है, जबकि सीएम रेवंत रेड्डी और YS शर्मिला ने आरोपों को और हवा दी है.

DMK बनाम केंद्र

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने केंद्र पर कीलड़ी उत्खनन से संबंधित डेटा दबाने का आरोप लगाया. उन्होंने इसे तमिल पहचान पर हमला बताया. DMK की छात्र यूनिट ने मदुरै में प्रदर्शनों की घोषणा की है, जबकि केंद्र ने DMK पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. 

Advertisement

अंतिम टिप्पणी

1857 में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई ने अंग्रेजी हुकूमत के सामने झुकने से इनकार कर दिया और कहा कि मैं अपनी झांसी नहीं दूंगी!

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement