कर्नाटक के हुबली में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां बच्चे के शरारत करने पर एक मां ने उसके हाथ, पैर और गर्दन को गर्म लोहे की रॉड से दाग दिया. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. फिलहाल पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने अनुषा हुलीमारा को हिरासत में लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना सोमवार को ओल्ड हुबली शहर के चौथे क्रॉस के टीपू नगर में हुई. पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी कथित तौर पर अपने बच्चे के व्यवहार से नाराज हो गई और उसे क्रूर सजा दी.
यह भी पढ़ें: तमिलनाडु: पिता की प्रेमिका ने की बच्चे से क्रूरता! कई अंगों को जलाने का आरोप
हुलीमारा ने कथित तौर पर गर्म धातु की छड़ का उपयोग करके बच्चे के अंगों और गर्दन पर गंभीर रूप से जला दिया. बच्चे के रोने की आवाज सुनकर आस-पास के निवासियों का ध्यान गया. जिसके बाद पड़ोसियों ने बच्चे को बचाने के लिए हस्तक्षेप किया और पुलिस को सूचना दी.
सूचना पाकर ओल्ड टाउन हुबली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद महिला को हिरासत में लिया और आगे की जांच शुरू की. मामले में पुलिस ने बाल कल्याण विभाग के अधिकारियों को हस्तक्षेप करने और पीड़ित को आवश्यक सहायता व देखभाल प्रदान करने को कहा है.
बच्चे के साथ मां की इस क्रूरता का वीडियो भी सामने आया है. जो काफि विचलित करने वाला है. इस वीडियो में बच्चा अपने पैर, हाथ और चेहरे पर गंभीर जलने के निशान दिखाते हुए लोगों को बता रहा है कि उसकी मां ने उसे जला दिया है.