scorecardresearch
 

Monsoon Update: यूपी में मॉनसून ने दी दस्तक, राजस्थान में 17 दिन पहले एंट्री, इन राज्यों पर भी आया IMD अपडेट

दिल्ली में अभी प्री मॉनसून बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. जल्द ही यहां भी मॉनसून पहुंचने के आसार हैं. बता दें कि दिल्ली मॉनसून के पहुंचने की सामान्य तारीख 30 जून है.

Advertisement
X
Monsoon Update
Monsoon Update

मॉनसून इस साल तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. आज यानी 18 जून को उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में मॉनसून पहुंच गया है. इसके साथ ही मॉनसून ने लगभग पूरे मध्य प्रदेश को कवर कर लिया है. पूरे गुजरात और  झारखंड को भी मॉनसनू ने कवर कर लिया है और बिहार का एक बड़े हिस्से में मॉनसूनी बरसात हो रही है.

Advertisement

इसके अलावा दक्षिण राजस्थान में मॉनसून आगे बढ़ गया है. बता दें कि इस साल राजस्थान में मॉनसून की शुरुआत सामान्य से 17 दिन पहले हुई है. मौसम विभाग ने अन्य राज्यों के लिए भी अपडेट जारी किया है. पूर्वानुमान के मुताबिक, हिमालयी क्षेत्र में भी जल्द ही मॉनसून की बारिश होने वाली है. आईएमडी के ताजा अपडेट में कहा गया है कि अगले 2-3 दिनों में उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में मॉनसून पहुंच जाएगा.

वहीं दिल्ली में अभी प्री मॉनसून बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. जल्द ही यहां भी मॉनसून पहुंचने के आसार हैं. बता दें कि दिल्ली मॉनसून के पहुंचने की सामान्य तारीख 30 जून है. हालांकि इस बार मॉनसून की रफ्तार तेज है.

ये है अलग-अलग राज्यों में मॉनसून एंट्री की सामान्य तारीख

Advertisement

अंडमान निकोबार में मॉनसून एंट्री की सामान्य तारीख 22 मई, बंगाल की खाड़ी में 26 मई, केरल, तमिलनाडु में 1 जून, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और असम के कुछ हिस्से में 5 जून, महाराष्ट्र, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के ऊपरी हिस्से और पश्चिम बंगाल में 10 जून, गुजरात व मध्य प्रदेश की सीमा, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड और बिहार में 15 जून को मॉनसून पहुंचता है.

गुजरात के आंतरिक इलाकों, एमपी के मध्य हिस्सों और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्से में 20 जून, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के अन्य हिस्से, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और कश्मीर में 25 जून, राजस्थान के अन्य हिस्से, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब में 30 जून और पूरे राजस्थान में 5 जुलाई को मॉनसून पहुंचता है. हालांकि इस बार मॉनसून तेज गति से आगे बढ़ रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement