scorecardresearch
 

Navya Yojna: आज किशोरियों के लिए 'नव्या स्कीम' शुरू करेगी सरकार, 19 राज्यों में होगी लागू, जानें पूरी डिटेल

Navya Yojna: नव्या एक पायलट पहल है, जिसका उद्देश्य 16-18 साल की आयु की किशोरियों को कक्षा 10 की न्यूनतम योग्यता के साथ मुख्य रूप से गैर-पारंपरिक नौकरी भूमिकाओं में व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करना है.

Advertisement
X
Navya Yojna
Navya Yojna

मोदी सरकार आज, 24 जून 2025 को विकसित भारत 2047 विजन के तहत किशोरियों के लिए एक संयुक्त पायलट पहल 'नव्या' का शुभारंभ करेगी. इसके तहत 16-18 साल की लड़कियों को व्यवसायिक प्रशिक्षण दिलवाएगी. नव्या स्कीम के जरिए सरकार ने कौशल, आत्मविश्वास और अवसरों के साथ लड़कियों को सशक्त बनाने की अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है.

Advertisement

विकसित भारत@2047 विजन और महिला-नेतृत्व वाले विकास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के साथ मिलकर 24 जून 2025 को उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में किशोरियों के कौशल विकास के लिए दोनों मंत्रालयों की संयुक्त पायलट पहल 'नव्या' शुरू करेगी.

कार्यक्रम का शुभारंभ कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी और महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा.

क्या है नव्या स्कीम?
नव्या एक पायलट पहल है, इसका उद्देश्य 16-18 साल की उम्र की किशोरियों को कक्षा 10 की न्यूनतम योग्यता के साथ मुख्य रूप से गैर-पारंपरिक जैसे- ड्रोनऑपरेशन, मोबाइल रिपेयर, सोलर पैनल इंस्टॉलेशन नौकरी भूमिकाओं में व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करना है. यह पायलट पहल देश के 27 जिलों में लागू की जाएगी, जिसमें 19 राज्यों में फैले आकांक्षी जिले और पूर्वोत्तर राज्यों के जिले शामिल हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement