scorecardresearch
 

'बहादुर सेना को सलाम, लेकिन...', कपिल सिब्बल ने PM से पूछे ये सवाल, विशेष सत्र बुलाने की मांग

सीनियर एडवोकेट व राज्यसभा सांसद और समाजवादी पार्टी के नेता कपिल सिब्बल ने सशस्त्र बलों की बहादुरी को सलाम किया है. साथ ही उन्होंने PM मोदी से भारत-पाक मामले में विस्तृत जानकारी के लिए विशेष सत्र बुलाने की मांग की है.

Advertisement
X
कपिल सिब्बल (फाइल फोटो)
कपिल सिब्बल (फाइल फोटो)

सीनियर एडवोकेट व राज्यसभा सांसद और समाजवादी पार्टी के नेता कपिल सिब्बल ने सशस्त्र बलों की बहादुरी को सलाम किया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हम अपने सशस्त्र बलों को सलाम कर रहे हैं. जिस तरह से सेना ने पाकिस्तान के आतंकी शिविरों और प्रतिष्ठानों को नुकसान पहुंचाया है वह बहुत बड़ा है और पूरा देश हमारे सशस्त्र बलों के साथ खड़ा है. मैंने पहले ही कहा है कि युद्ध को कैसे रोका गया, इस बारे में विस्तृत जानकारी के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए.

Advertisement

हमें अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है. अब मौजूदा स्थिति को देखते हुए मुझे लगता है कि सरकार को विशेष सत्र बुलाना चाहिए. हम मानसून सत्र का इंतजार नहीं कर सकते, अगर आप इसे आगे बढ़ाएंगे तो माहौल खराब हो जाएगा. पहलगाम हमले के बाद सर्वदलीय बैठक में मैंने बताया कि मुझे यह घटना पसंद नहीं आई. उससे भी दुखद यह है कि प्रधानमंत्री उस समय मौजूद नहीं थे. शायद बिहार उनके लिए ज़्यादा महत्वपूर्ण था.

यह भी पढ़ें: Ground Report: 'हम अपनी सेना का समर्थन...' भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव पर पंजाब के युवाओं का जोश हाई

सिब्बल ने कहा कि मैंने यह भी सुना है कि उन्हें कश्मीर जाना था, लेकिन वे नहीं गए और हमें नहीं पता कि वे क्यों नहीं गए? बहुत सारे सवाल हैं और यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इन सभी सवालों का कोई जवाब नहीं है. वे सोचते हैं कि हम लोग "कौन हैं", जो कि सही बात नहीं है.

Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप का बयान संदिग्ध

सिब्बल ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप का हाल ही में दिया गया बयान संदिग्ध है. उन्हें लगता है कि उनके विदेश मंत्री ने चर्चा की और सब कुछ किया, लेकिन हमें ऐसी किसी बात की जानकारी नहीं है. चीन के विदेश मंत्री ने भी इसी तरह के दावे किए हैं. स्पष्ट रूप से कोई भी विश्व शक्ति नहीं चाहती कि दो परमाणु शक्तियां आपस में लड़ें. यह समय चर्चा के लिए नहीं है. हम केवल इतना कहेंगे कि विशेष सत्र बुलाएं और सर्वदलीय बैठक बुलाएं.

यह भी पढ़ें: '...तो भारत पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारेगा', इंटरनेशनल मीडिया के दावे पर राजनाथ सिंह ने स्पष्ट कर दी इंडिया की पॉलिसी

मैं अन्य दलों से अनुरोध करता हूं कि जब तक सरकार यह आश्वासन नहीं देती कि प्रधानमंत्री बैठक को संबोधित करेंगे, तब तक कोई भी दल इसमें भाग न ले. अगर मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री होते तो वे सर्वदलीय बैठक में भाग लेते. मैं युद्ध विराम का स्वागत करता हूं, किसी भी युद्ध में कौन मारा जाता है? यह सभी को पता है. इसलिए युद्ध हर समस्या का समाधान नहीं है.

पूरा देश सैनिकों के साथ

सिब्बल ने कहा कि पूरा देश भावुक था और पीएम मोदी के साथ खड़ा था, इसलिए जब हम उनके साथ खड़े होते हैं तो हमें भी स्पष्टता के साथ जवाब दिया जाना चाहिए. मैं तथ्यों के बिना सरकार की आलोचना नहीं करना चाहता. हम बहुत सी बातें नहीं जानते, हमें कुछ जवाब चाहिए. आतंकवाद का जवाब हमारी सेना द्वारा मजबूती से दिया गया. इसलिए मैं अपनी सेना को सलाम करता हूं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement