Nepal Package, IRCTC Tour Package: मॉनसून के इस सीजन में यदि आप कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो फिर आपके लिए एक गुड न्यूज है. दरअसल, IRCTC ने एक शानदार पैकेज लॉन्च किया है, जिसके तहत लोगों को नेपाल की यात्रा करवाई जा रही है. नेपाल की यह यात्रा आपको फ्लाइट, बस के जरिए से करवाई जाएगी.
आईआरसीटीसी ने इस पैकेज का नाम नेपाल एयर पैकेज दिया है, जोकि वाया बेंगलुरु होगा. नेपाल के काठमांडु और पोखरा में आप घूम सकेंगे. पैकेज में फ्लाइट किराया, बस, होटल, खाना, गाइड और इंश्योरेंस आदि की सुविधाएं शामिल हैं. यह पैकेज पांच रात और छह दिनों का है.
इस यात्रा की शुरुआत 22 सितंबर, 2022 से हो रही है, जोकि 27 सितंबर तक चलेगी. कोच्चि से सबसे पहले फ्लाइट 22 सितंबर को उड़ेगी और वह बेंगलुरु पहुंचेगी. फिर वहां से शाम साढ़े पांच बजे की फ्लाइट होगी जो कि काठमांडु लेकर जाएगी. यहां से फिर 27 सितंबर को आप बेंगलुरु और कोच्चि की वापसी होगी.
जानें क्या है पैकेज का किराया?
पैकेज के किराए की बात करें तो सिंगल व्यक्ति को 61,100 रुपये खर्च करने होंगे, जबकि डबल ऑक्यूपेंसी के तहत हर व्यक्ति को 51,950 रुपये खर्च करने होंगे. ट्रिपल ऑक्यूपेंसी में एक शख्स को पैकेज के लिए 51,800 रुपये देने होंगे. इस पैकेज के बारे में अधिक जानकारी आप irctctourism.com पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.