scorecardresearch
 
Advertisement

International Yoga Day LIVE Updates: विशाखापट्टनम में PM मोदी ने 3 लाख लोगों के साथ किया योग, समंदर में नेवी का योगाभ्यास

aajtak.in | नई दिल्ली | 21 जून 2025, 4:39 PM IST

International Yoga Day LIVE Updates: आज यानी 21 जून को 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस देश और दुनिया में मनाया जा रहा है. इस साल खास आयोजन 'योग संगम' के तहत सुबह 6:30 से 7:45 बजे तक देशभर के एक लाख से ज्यादा जगहों पर कॉमन योग प्रोटोकॉल के मुताबिक सामूहिक रूप से लोग योग किया जा रहा है.

अंतरराष्ट्रीय योद दिवस अंतरराष्ट्रीय योद दिवस

International Yoga Day LIVE News: आज यानी 21 जून को 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस देश और दुनिया में मनाया जा रहा है. इस साल खास आयोजन 'योग संगम' के तहत सुबह 6:30 से 7:45 बजे तक देशभर के एक लाख से ज्यादा जगहों पर कॉमन योग प्रोटोकॉल के मुताबिक सामूहिक रूप से लोग योग किया जा रहा है. वहीं, दुनिया भर में कुल 191 देशों में योग दिवस मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में राष्ट्रीय योग कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे हैं

सरकार की तरफ से 10 खास कार्यक्रमों का ऐलान किया गया है, जो योग को जन-जन तक पहुंचाने में मददगार साबित होंगे. पिछले 11 साल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस एक वैश्विक आयोजन बन चुका है. भारत ने दुनिया को योग को जीवनशैली से जोड़ने में अहम भूमिका निभाई है. आज दुनिया के कई हिस्सों में लोग योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना चुके हैं.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से जुड़े सभी बड़े अपडेट्स के लिए बने रहिए इस पेज के साथ...

4:39 PM (3 सप्ताह पहले)

सफदरजंग अस्पताल में 1000 से ज्यादा लोगों ने किया योग

Posted by :- Krishan Kumar

वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज (VMMC) और सफदरजंग अस्पताल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में में 1000 से ज्यादा योग प्रेमियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान मुख्य अत‍िथ‍ि  सफदरजंग अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. संदीप बंसल रहे. वही कार्यक्रम में एडिशनल सेक्रेटरी अराधना पटनायक ने भी ह‍िस्सा लिया.
IPL

'योग समावेश' कार्यक्रम में डॉ. मनीषा जोशी को खास तौर पर सम्मानित किया गया. उन्होंने गर्भवती महिलाओं के लिए 10 दिन का विशेष योग कार्यक्रम आयोजित किया था, जिसे सभी ने खूब सराहा. डॉ. बंसल ने अपने भाषण में कहा कि आज के तनाव भरे जीवन में योग शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है. यह आत्मिक शांति भी देता है. 
 

4:19 PM (3 सप्ताह पहले)

आयुर्वेद संस्थान ने मनाया 'योग संगम', 2000 से ज्यादा लोगों ने लिया हिस्सा

Posted by :- Krishan Kumar

दिल्ली में मौजूद अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA) की ओर से 11वें अंतरर्राष्ट्रीय योग द‍िवस का आयोजन केंद्रीय विद्यालय, NTPC में हुआ. इसमें मुख्य अतिथि हितेश शंकर (संपादक, पांचजन्य) और विशेष अतिथि अखिलेश्वर झा (प्रिंसिपल, KV) रहे. AIIA के निदेशक व वरिष्ठ प्रोफेसर्स की मौजूदगी में 'गैर-संक्रामक रोगों के प्रबंधन में योग और आहार' पुस्तक का विमोचन किया गया. AIIA की निदेशक प्रो. (डॉ.) मंजुषा राजगोपाल, डीन प्रो. (डॉ.) महेश व्यास, डीन पीजी प्रो. (डॉ.) योगेश बडवे, और योग विभाग के अन्य प्रमुख डॉक्टर भी कार्यक्रम में शामिल हुए. इस मौके पर करीब 2000 लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विशाखापत्तनम से जुड़े लाइव योग सेशन में हिस्सा लिया और कॉमन योग प्रोटोकॉल का अभ्यास किया. 

IPL

इसके इतर सुप्रीम कोर्ट परिसर में भी विशेष योग सत्र आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई सहित जजों व AIIA स्टाफ ने भाग लिया. वहीं AIIA गोवा ने भी मापसा में भव्य आयोजन किया, जिसमें सैकड़ों प्रतिभागियों ने योग किया. AIIA ने आयुष मंत्रालय की 10 प्रमुख कार्यक्रमों की सीरीज में दिल्ली व गोवा में योग केंद्रित कार्यक्रम आयोजित किए. 

10:00 AM (3 सप्ताह पहले)

International Yoga Day: मणिपुर में मार्जिंग पोलो प्रतिमा पर एनसीसी कैडेट्स ने किया योग 

Posted by :- Sakib

1(एम) एयर स्क्वाड्रन एनसीसी के कैडेट्स और अधिकारी मणिपुर के इंफाल ईस्ट में प्रतिष्ठित मार्जिंग पोलो प्रतिमा पर योग करने के लिए इकट्ठा हुए. यह सत्र ऐतिहासिक स्थल के शांत वातावरण में आयोजित किया गया.

 

9:54 AM (3 सप्ताह पहले)

International Yoga Day: दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने यमुना नदी में नाव पर किया योग

Posted by :- Sakib

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने छात्रों और बोट क्लब के सदस्यों के साथ यमुना नदी में तैरती नावों पर योग किया और पर्यावरण की जिम्मेदारी और आध्यात्मिक जुड़ाव का एक मजबूत संदेश दिया. उन्होंने कहा, "आज, इस नदी के किनारे से, हम योग में भाग लेकर दिल्ली के लोगों को यह संदेश देते हैं कि नदी को साफ करने का काम जारी है. जल्द ही, यहां नावों के साथ क्रूज भी होंगे."

 

Advertisement
9:09 AM (3 सप्ताह पहले)

ईशा योग सेंटर में एक दिन... जहां योग, सिर्फ आसन नहीं, आत्मा की खोज है!

Posted by :- Sakib

इंटरनेशनल योगा डे के मौके पर हम कोयंबटूर के ईशा योग केंद्र में हैं. पहाड़ों के बीचोंबीच सद्गुरु का ये आश्रम योग और आध्यात्मिकता की एक नई दुनिया खोलता है. वो दुनिया, जिसमें शांति तो ही है, साथ ही अलग किस्म की उठापटक है. खुद को खोजने की-पाने की. घने पेड़ों और पहाड़ों से तिरते-गिरते बादलों के बीच बसे आश्रम में हमने एक पूरा दिन बिताया और महसूस किया कि योग सिर्फ शारीरिक कसरत नहीं, बल्कि आत्मा की गांठ खोजने का एक जरिया है. 

पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
 

 
9:00 AM (3 सप्ताह पहले)

International Yoga Day: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने योग दिवस समारोह में भाग लिया

Posted by :- Sakib

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर देश भर में हजारों लोगों के साथ योग किया.

 

8:59 AM (3 सप्ताह पहले)

International Yoga Day: चिनाब रेल ब्रिज पर मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

Posted by :- Sakib

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिला प्रशासन ने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज, चिनाब रेल ब्रिज के ऊपर एक विशेष योग सत्र आयोजित करके अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया. इस कार्यक्रम में नागरिक प्रशासन, उत्तर रेलवे, सीआरपीएफ के अधिकारी, स्थानीय निवासी और योग के प्रति उत्साही लोग शामिल हुए, जिन्होंने चिनाब घाटी की लुभावनी सुंदरता से घिरे हुए आसन किए, जिससे यह उत्सव वास्तव में एक यादगार अनुभव बन गया.

 

8:50 AM (3 सप्ताह पहले)

International Yoga Day: गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर के मेहरानगढ़ किले में किया योग

Posted by :- Sakib

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अन्य प्रतिभागियों के साथ राजस्थान के जोधपुर में ऐतिहासिक मेहरानगढ़ किले में योग किया. इस दौरान हल्की बारिश की वजह से कार्यक्रम में शांति का माहौल बन गया.

 

8:48 AM (3 सप्ताह पहले)

International Yoga Day: जापान में भारत के दूतावास ने टोक्यो में किया भव्य योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन

Posted by :- Sakib

जापान में भारत के दूतावास ने टोक्यो में एक भव्य कार्यक्रम के साथ 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 का जश्न मनाया, जिसमें 2,000 से ज्यादा लोग शामिल हुए. इस कार्यक्रम का उद्घाटन जापान के प्रधानमंत्री की पत्नी मैडम योशिको इशिबा ने किया और जापानी विदेश मंत्री की पत्नी मैडम सतोको इवाया ने भी कार्यक्रम में भाग लिया.

 

Advertisement
8:34 AM (3 सप्ताह पहले)

International Yoga Day: CM देवेंद्र फडणवीस पुणे विश्वविद्यालय में योग दिवस सेशन में भाग लिया 

Posted by :- Sakib

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुणे में सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित योग सत्र में भाग लिया.

 

8:18 AM (3 सप्ताह पहले)

Yoga Day: निर्मला सीतारमण ने फरीदाबाद में योग दिवस सत्र का किया नेतृत्व 

Posted by :- Sakib

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हरियाणा के फरीदाबाद में अरुण जेटली राष्ट्रीय वित्तीय प्रबंधन संस्थान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सत्र का नेतृत्व किया.

 

8:09 AM (3 सप्ताह पहले)

International Yoga Day: विशाखापट्टनम के तट पर इंडियन नेवी ने किया योग

Posted by :- Sakib

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम तट पर INS (भारतीय नौसेना जहाज) पर सवार भारतीय नौसेना के जवान योग दिवस समारोह में शामिल हुए. पूर्वी नौसेना कमान के 11 हजार से अधिक नौसैनिक और उनके परिवार के सदस्य प्रधानमंत्री के साथ भव्य सुबह के योग सत्र में भाग ले रहे हैं. ये नौसैनिक प्रतिभागी 30 किलोमीटर लंबे आरके बीच के किनारे लगभग 10 बाड़ों में मौजूद हैं, जो ऐतिहासिक सभा का एक अभिन्न हिस्सा हैं. समुद्र में समानांतर प्रदर्शन में, विशाखापत्तनम के तट पर लंगर डाले भारतीय नौसेना के जहाजों पर भी योग का अभ्यास किया जा रहा है.

 

6:57 AM (3 सप्ताह पहले)

PM Modi on Yoda Day: 'दिव्यांग साथी योग शास्त्र पढ़ते हैं, वैज्ञानिक अंतरिक्ष में योग करते हैं...', बोले PM मोदी

Posted by :- Sakib

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विशाखापट्टनम में हैं. यहां पर उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा, "मैं बीते एक दशक में योग की यात्रा को जब देखता हूं, तो बहुत कुछ याद आता है. वो दिन जब संयुक्त राष्ट्र में भारत प्रस्ताव रखा कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मान्यता मिले और तब कम से कम समय में दुनिया के 175 देश हमारे इस प्रस्ताव के साथ खड़े हुए."

उन्होंने आगे कहा कि आज की दुनिया में ऐसा समर्थन सामान्य घटना नहीं है. ये सिर्फ एक प्रस्ताव का समर्थन भर नहीं था, ये मानवता के भले के लिए दुनिया का सामूहिक प्रयास था. आज 11 साल बाद हम देख रहे हैं कि योग दुनिया भर में करोड़ों लोगों की जीवनशैली का हिस्सा बन चुका है. मुझे गर्व होता है, जब मैं देखता हूं कि हमारे दिव्यांग साथी योग शास्त्र पढ़ते हैं. वैज्ञानिक अंतरिक्ष में योग करते हैं. 

'योग से हमें शांति की दिशा मिलती है...'

नरेंद्र मोदी ने कहा, "जब व्यक्ति अपने हित से ऊपर उठकर समाज की सोचता है, तभी पूरी मानवता का हित होता है. भारत की संस्कृति हमें सिखाती है- सर्वे भवंतु सुखिनः यानी सभी का कल्याण ही मेरा कर्तव्य है. मैं से हम की यात्रा ही सेवा, समर्पण और सह-अस्तित्व का आधार है. दुर्भाग्य से आज पूरी दुनिया किसी न किसी तनाव से गुजर रही है. कितने ही क्षेत्रों में अशांति और अस्थिरता बढ़ रही है. ऐसे में योग से हमें शांति की दिशा मिलती है."

narendra modi

 

 

6:51 AM (3 सप्ताह पहले)

Yoga Day 2025: ITBP ने शांत पैंगोंग त्सो के पास किया योग 

Posted by :- Sakib

11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने 14,100-14,200 फीट की ऊंचाई पर स्थित सीमा चौकियों (बीओपी) धन सिंह थापा और चार्टसे पर पैंगोंग त्सो के तट पर योग किया. आईटीबीपी के 24वीं बटालियन के अधिकारी पैंगोंग त्सो झील के किनारे योग करते हुए नजर आए. इससे पहले, शुक्रवार को आईटीबीपी की 54वीं बटालियन ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले योग किया. 

सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए आईटीबीपी ने लिखा, "54 बटालियन आईटीबीपी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 की प्रस्तावना के रूप में योग सत्र का आयोजन किया. हिमवीरों ने उत्साह के साथ भाग लिया और स्वास्थ्य और अनुशासन की भावना को मजबूत किया."

(इनपुट- जितेंद्र बहादुर)

 
Advertisement
6:22 AM (3 सप्ताह पहले)

Rajnath Singh: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उधमपुर में जवानों संग किया योग

Posted by :- Nuruddin

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू कश्मीर के उधमपुर में योग प्रदर्शन के लिए पहुंचे हैं. यहां उन्होंने जवानों संग योग किया. उन्होंने कहा कि योग आज जन-जन तक पहुंचा है. पूरी दुनिया में योग दिवस मनाया जा रहा है. दैनिक योग से आत्मविश्वास बढ़ता है. 

6:16 AM (3 सप्ताह पहले)

विशाखापट्टनम में समुद्र तट पर योग दिवस का भव्य आयोजन होगा

Posted by :- Nuruddin

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर समुद्र तट पर बड़ी संख्या में लोग योगाभ्यास के लिए एकत्र हुए हैं. इस विशेष आयोजन की अगुवाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे, जिसमें मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू भी मौजूद होंगे.

 

6:14 AM (3 सप्ताह पहले)

दिल्ली कैंट में सेना के उप प्रमुख ने किया योग

Posted by :- Nuruddin

11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सेना के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि ने दिल्ली कैंट स्थित करिअप्पा परेड ग्राउंड में योगाभ्यास किया. इस मौके पर सेना के कई अधिकारी और जवान भी उनके साथ शामिल हुए. योग अभ्यास के जरिए सभी ने स्वस्थ शरीर और शांत मन का संदेश दिया. 

 

5:48 AM (3 सप्ताह पहले)

Yoga Day Haryana: सीएम नायब सिंह सैनी ने योग गुरू रामदेव के साथ किया योग

Posted by :- Nuruddin

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कुरुक्षेत्र में योग गुरु स्वामी रामदेव के साथ योग किया. इस कार्यक्रम में कई अन्य लोग भी शामिल हुए. सभी ने मिलकर योग के विभिन्न आसन किए और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया.

 

5:43 AM (3 सप्ताह पहले)

Yoga Day Andhra Pradesh: एक लाख केंद्रों पर सामूहिक योग, पीएम मोदी होंगे शामिल

Posted by :- Nuruddin

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा विशाखापट्टनम में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 समारोह में हिस्सा लेंगे. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के मौके पर आंध्र प्रदेश में एक लाख केंद्रों पर योग प्रदर्शन आयोजित करने की योजना बनाई गई है.

Advertisement
5:41 AM (3 सप्ताह पहले)

25,000 आदिवासी छात्र करेंगे सूर्य नमस्कार

Posted by :- Nuruddin

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा, "25,000 आदिवासी छात्र 108 मिनट तक सूर्य नमस्कार करेंगे."

5:40 AM (3 सप्ताह पहले)

Yoga Day: आंध्र प्रदेश में आयोजित किया जाएगा Yogandhra प्रोग्राम

Posted by :- Nuruddin

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगांध्र मुख्य आकर्षण होगा. योगांध्र कार्यक्रम सबसे बड़े योग समारोहों में से एक होने की उम्मीद है, जो विशाखापट्टनम में आरके बीच से भोगापुरम तक 26 किलोमीटर लंबे गलियारे में आयोजित किया जाएगा.

5:18 AM (3 सप्ताह पहले)

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 पर ISRO की भागीदारी

Posted by :- Nuruddin

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 की शुरुआत से पहले इसरो ने एक्स पोस्ट के जरिए अपनी भागीदारी का ऐलान किया. “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” थीम के तहत इसरो ने यह बताया कि एक इंसान के स्वास्थ्य और पृथ्वी की देखभाल के बीच गहरा संबंध है.

इसरो ने मानसिक और शारीरिक संतुलन को भी जरूरी बताया. इसरो ने सभी लोगों से योग अपनाने की अपील की ताकि स्वस्थ जीवन, मजबूती और एक सतत भविष्य की दिशा में हम मिलकर आगे बढ़ सकें.

 

5:12 AM (3 सप्ताह पहले)

Yoga Day 2025: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भराड़ीसैंण में भव्य आयोजन, 8 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल

Posted by :- Nuruddin

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आज उत्तराखंड के चमोली में विशेष योग प्रदर्शन का आयोजन सुबह 8 बजे किया जाएगा. इस कार्यक्रम का नेतृत्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे. इस ऐतिहासिक योग प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए आठ देशों के प्रतिनिधि भराड़ीसैंण पहुंच चुके हैं.

मेक्सिको, फिजी, नेपाल, सूरीनाम, मंगोलिया, लातविया, श्रीलंका और रूस से आए प्रतिनिधि इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन का हिस्सा बनेंगे. भराड़ीसैंण की प्राकृतिक सुंदरता के बीच योग का यह आयोजन भारत की प्राचीन परंपरा को वैश्विक स्तर पर सशक्त रूप से पेश करेगा. (इनपुट: कमल नयन सिलोरी)

5:09 AM (3 सप्ताह पहले)

Yoga Day, 21 June: 'एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य' थीम पर मनेगा 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

Posted by :- Nuruddin

11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य" थीम के साथ संपूर्ण विश्व में मनाया जाएगा. लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला कल सुबह 6:30 बजे संसद परिसर में सांसदों व कर्मचारियों संग योग करेंगे. वे लाल किले में भी सामूहिक योग में हिस्सा लेंगे. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा विश्व शांति और सद्भाव की प्रार्थना के साथ विशेष योग सत्र का आयोजन किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement