Indian Railways:सर्दी का सीजन शुरू हो चुका है और सर्दी के दिनों में कोहरे के चलते जहां एक तरफ आम जनजीवन प्रभावित रहता है तो वहीं, दूसरी तरफ इसका असर भारतीय रेलवे पर भी पड़ता है. हर साल कोहरे के दौरान ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहता है. एहतियात के तौर पर रेलवे कई ट्रेनों को पूरी तरह से कैंसिल कर देता है तो कई ट्रेनों के फेरों में भी कमी की जाती है. इस बार भी कोहरे की आशंका को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द करने और कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव करने का फैसला किया है.
इस बारे में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ विजेंद्र कुमार ने बताया कि कोहरे के कारण संरक्षित रेल परिचालन को सुनिश्चित करने के लिए से 01 दिसंबर, 2022 से 28 फरवरी, 2023 तक कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. नीचे लिस्ट में देखें कौन सी ट्रेनें रहेंगी प्रभावित.
ये ट्रेनें रहेंगी पूरी तरह रद्द
परिचालन के दिनों में कमी कर के चलायी जाने वाली ट्रेनें
01 दिसंबर, 2022 से 28 फरवरी, 2023 तक प्रारंभिक स्टेशन से खुलने वाली ट्रेनों का परिचालन सप्ताह के निम्नलिखित दिनों को रद्द रहेगा
गाड़ी संख्या 12505 कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस हर बुधवार, शुक्रवार और रविवार को रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 12506 आनंद विहार-कामाख्या एक्सप्रेस हर मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस हर शनिवार को रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस हर रविवार को रद्द रहेगी.