संगमनगरी प्रयागराज (Prayagraj) में माघ मेले के आयोजन को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने माघ स्पेशल ट्रेनें (Magh Special Trains) चलाने का ऐलान किया है. कोरोना महामारी के बीच आयोजित होने जा रहे माघ मेले के दौरान एक तरफ जहां मेला प्रशासन श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम कर रहा है तो वहीं, रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए माघ स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. बता दें कि इस बार माघ मेला 14 जनवरी से शुरू होकर 11 मार्च तक चलेगा.
उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) के मुताबिक संगम की पावन धरती प्रयागराज में आयोजित होने वाले माघ मेला-2021 के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. जिसमें आरक्षित टिकट से ही सफर करने की अनुमति है. साथ ही यात्रा के दौरान कोविड प्रोटोकाल का पालन करना अनिवार्य है.
देखें: आजतक LIVE TV
यात्रीगण कृपया ध्यान दें !
— North Central Railway (@CPRONCR) January 11, 2021
संगम की पावन धरती प्रयागराज में आयोजित होने वाले माघ मेला-2021 के दौरान यात्रियों की सुविधा हेतु उत्तर मध्य रेलवे द्वारा निम्नलिखित “आरक्षित” मेला विशेष गाडि़यों का संचालन किया जा रहा है। @GMNCR1 pic.twitter.com/sIXcP3wL83
वहीं, उत्तर मध्य रेलवे (West Central Railway) के मुताबिक प्रयागराज-सतना के बीच आठ-आठ ट्रिप मेला स्पेशल ट्रेन (04121-04122) चलाने का फैसला किया गया है. ये ट्रेन पूरी तरह आरक्षित होगी. जिसमें 12 कोच होंगे. वहीं, कानपुर-प्रयागराज के बीच स्पेशल ट्रेन (04117/04118) चलाने का भी ऐलान किया गया है. इस ट्रेन का संचालन भी 14 जनवरी से होगा.
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज नगरी में माघ मेला-2021 हेतु उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज से सतना के बीच आठ-आठ ट्रिप मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन पूणतः आरक्षित रहेगी। इस गाड़ी की विस्तृत जानकारी निम्न है @BhopalDivision @drmkota pic.twitter.com/0kVktTPyOn
— West Central Railway (@wc_railway) January 12, 2021
11 मार्च को होगा माघ मेले का समापन
इस बार 14 जनवरी को पहले स्नान (मकर संक्रांति) के साथ माघ मेले की शुरुआत होगी. माघ मेले में 28 जनवरी को पौष पूर्णिमा का स्नान, 11 फरवरी को मौनी अमावस्या, 16 फरवरी को बसंत पंचमी, 27 फरवरी को माघी पूर्णिमा का स्नान होगा. 11 मार्च को महाशिवरात्रि के पर्व के साथ माघ मेले का समापन होगा.