scorecardresearch
 

'ऑपरेशन अभी भी जारी है' पाकिस्तान के साथ सीजफायर के बीच भारतीय वायुसेना का बड़ा बयान

पाकिस्तान के साथ सीजफायर के बीच इंडियन एयरफोर्स ने कहा कि ऑपरेशन अभी जारी है. आने वाले वक्त में इसको लेकर जानकारी दी जाएगी. साथ ही वायुसेना ने सभी अटकलें लगाने और अनवेरीफाइड जानकारी प्रसारित करने से बचने की अपील की.

Advertisement
X
Air Chief Marshal Amar Preet Singh. (File photo)
Air Chief Marshal Amar Preet Singh. (File photo)

पाकिस्तान के साथ सीजफायर के बीच भारतीय वायुसेना का बड़ा बयान सामने आया है. इंडियन एयरफोर्स का कहना है कि ऑपरेशन अभी भी जारी है. आने वाले वक्त में इसको लेकर जानकारी दी जाएगी. वायुसेना ने ये जानकारी सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर दी है. 

Advertisement

इंडियन एयरफोर्स ने एक्स पर ऑपरेशन जारी रखने की जानकारी देते हुए लिखा, 'भारतीय वायुसेना (IAF) ने ऑपरेशन सिंदूर में अपने निर्धारित कार्यों को सटीकता और व्यावसायिकता के साथ सफलतापूर्वक अंजाम दिया है. ऑपरेशन राष्ट्रीय उद्देश्यों के अनुरूप सोच-समझकर और विवेकपूर्ण तरीके से संचालित किए गए. क्योंकि ऑपरेशन अभी भी जारी है, इसलिए सही वक्त पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी.'

साथ ही इंडियन एयरफोर्स ने सभी अटकलें लगाने और अनवेरीफाइड जानकारी प्रसारित करने से बचने की अपील की है.

दरअसल, 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था. इस ऑपरेशन के तहत तीनों सेना ने मिलकर पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थापित 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था. इसके जवाब में बौखलाए पाकिस्तान में एलओसी पर भीषण गोलीबारी की और ड्रोन अटैक किया. हालांकि, भारत के एयर डिफेंस सिस्टम में सभी पाकिस्तानी ड्रोन को हवा में ही मार गिराया था. इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान पर कई हमले किए, जिनमें पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान हुआ है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 1971 के बाद तीनों सेनाओं ने एकसाथ सिखाया PAK को सबक... कई मायनों में ऐतिहासिक रहा 'ऑपरेशन सिंदूर'

वहीं, भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए कई देशों की मदद सीजफायर पर सहमति बनी, लेकिन कुछ घंटों बाद ही पाकिस्तान  ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए, भारत पर ड्रोन से अटैक किया और गोलीबारी की.

यह भी पढ़ें: 'सीजफायर पर कायम रहेंगे, लेकिन सिंधु जल समझौता और कश्मीर का मुद्दा उठाएगा पाकिस्तान', रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ बोले

दिल्ली में हाई लेवल मीटिंग

इधर, राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर हाई लेवल मीटिंग हुई. दो घंटे से अधिक चली इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, NSA अजीत डोभाल, CDS और तीनों सेनाओं के प्रमुख के साथ पीएम नरेंद्र मोदी शामिल हुए.

Live TV

Advertisement
Advertisement