India-Pakistan Ceasefire News LIVE Updates: भारत-पाकिस्तान के बीच पिछले कई दिनों से शुरू हुआ तनाव करीब-करीब शांत हो चुका है. दोनों देशों के बीच बॉर्डर पर शांति का माहौल है, बीती रात सीमा पर कोई फायरिंग नहीं हुई. भारतीय सेना ने सोमवार को एक बयान में कहा कि कई दिनों तक भारी गोलाबारी और गोलाबारी के बाद जम्मू-कश्मीर और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अन्य इलाकों में शांति की रात देखी गई. 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू होने और भारत-पाकिस्तान के बीच तनातनी शुरू होने के बाद से इन इलाकों में यह पहली शांत रात थी. एजेंसी के मुताबिक, सेना ने बताया कि नियंत्रण रेखा से गोलीबारी की कोई घटना सामने नहीं आई.
डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशन्स (DGMO) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, आज अपने पाकिस्तानी समकक्ष से बातचीत करेंगे. यह दूसरी बार है जब दोनों देशों के DGMO बातचीत करेंगे. इससे पहले, विदेश सचिव विक्रम मिसरी बताया था कि पाकिस्तान के DGMO मेजर जनरल काशिफ अब्दुल्ला ने 10 मई को भारत के DGMO को फोन किया था और दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमति बनी थी.
भारत-पाकिस्तान सीज़फायर और इससे जुड़े सभी अपडेट्स के लिए इस पेज पर बने रहें:
जम्मू-कश्मीर के सांबा के पास कुछ संदिग्ध ड्रोन देखे गए हैं. इस पर कार्रवाई की जा रही है.
अमृतसर में सोमवार रात सायरन बजा. डीसी अमृतसर की तरफ से बयान जारी किया गया कि हम सतर्क हैं और ब्लैकआउट शुरू कर रहे हैं. कृपया अपनी लाइटें बंद कर दें और अपनी खिड़कियों से दूर चले जाएं. शांत रहें, जब बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए तैयार हो जाएं तो हम आपको सूचित करेंगे.
अमृतसर में जिले के सभी स्कूल-कॉलेज कल बंद रहेंगे. भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच यह निर्णय एहतियातन उपाय के तौर पर लिया गया है, ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ (डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस) स्तर की वार्ता आज पूरी हो गई है. सूत्रों के अनुसार, बातचीत शांतिपूर्वक संपन्न हुई और इससे जुड़ी विस्तृत जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी.
जम्मू और कश्मीर के गैर-सीमावर्ती जिलों में स्थिति में सुधार को देखते हुए कल से सभी स्कूल और कॉलेज फिर से खोल दिए जाएंगे. प्रशासन ने यह निर्णय सामान्य शैक्षणिक गतिविधियों को बहाल करने के उद्देश्य से लिया है.
इंडिगो एयरलाइंस आज से अमृतसर एयरपोर्ट से अपनी उड़ान सेवाएं दोबारा शुरू कर रही है. फ्लाइट 6E2045 दिल्ली से शाम 8:00 बजे रवाना होकर रात 9:10 बजे अमृतसर पहुंचेगी, जबकि वापसी की फ्लाइट 6E5215 रात 9:40 बजे अमृतसर से उड़ान भरकर रात 10:55 बजे दिल्ली के टर्मिनल-3 पर लैंड करेगी.
जम्मू में वर्तमान स्थिति को देखते हुए सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान, चाहे वे सरकारी हों या निजी, 13 मई को बंद रहेंगे. हालांकि, यह आदेश मेडिकल कॉलेजों पर लागू नहीं होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे देश को संबोधित करने वाले हैं. पीएम मोदी का संबोधन ऐसे समय पर हो रहा है जब भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात के बाद सीजफायर का ऐलान हुआ है.
डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, "हमारे एयरफील्ड और लॉजिस्टिक्स को निशाना बनाना बहुत मुश्किल है. मैंने देखा कि विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है, वह मेरे पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं. 1970 के दशक में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मैच के दौरान, दो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने इंग्लैंड की बल्लेबाजी लाइनअप को तहस-नहस कर दिया था और तब ऑस्ट्रेलिया ने एक कहावत गढ़ी थी - "राख से राख, धूल से धूल, अगर थॉमो तुम्हें नहीं पकड़ता, तो लिली तुम्हें पकड़ लेगी." अगर आप परतें देखेंगे, तो आप समझ जाएंगे कि मैं क्या कहना चाह रहा हूं. भले ही आप सभी परतों को पार कर लें, लेकिन इस ग्रिड सिस्टम की परतों में से एक आपको जरूर प्रभावित करेगी."
वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने कहा, "हवाई क्षेत्र सहित सतत निगरानी को स्थिर करने के लिए समुद्री बल का उपयोग किया गया. नौसेना एक साथ हवा, सतह और उप-सतह खतरों का पता लगाने में सक्षम थी. समुद्री बल सतत निगरानी सुनिश्चित करने में सक्षम था. कई सेंसर और इनपुट का प्रभावी ढंग से उपयोग करके हम निरंतर निगरानी बनाए रख रहे हैं. यही कारण है कि हम इन खतरों को बेअसर करने में सक्षम थे. हमने अधिकतम रडार का उपयोग किया और सभी उड़ने वाली वस्तुओं को देखा, चाहे वह ड्रोन हो, लड़ाकू जेट हो."
उन्होंने आगे कहा कि ये सभी एक जटिल स्तरित रक्षा तंत्र की छत्रछाया में संचालित किए जाते हैं. कोई भी हवाई लक्ष्य जो इस बुलबुले में घुसने का प्रयास करता है, उसका पता लगाया जाता है और वाणिज्यिक, तटस्थ और खतरे वाली वस्तुओं के बीच अंतर करने के लिए उसकी पहचान की जाती है.
वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने कहा, "हमारे पायलट हमारे विमानों में दिन और रात काम करने में सक्षम हैं. किसी भी दुश्मन के विमान को हमारी जमीन के कई किलोमीटर के करीब भी नहीं आने दिया गया. कोई भी विमान सैकड़ों किलोमीटर के भीतर नहीं आ सकता. हमने अपनी एंटी मिसाइल और एंटी एयरक्राफ्ट तकनीक को प्रमाणित किया. हमारा ताकतवर युद्ध समूह दंड से मुक्त होकर काम करने में सक्षम था. प्रभावी रूप से इसने पाकिस्तानी समकक्षों को पीछे हटने के लिए मजबूर किया. इसने पाकिस्तान को सीमा के करीब ही रहने के लिए मजबूर कर दिया." उन्होंने आगे कहा कि भारतीय नौसेना के प्रभुत्व ने यह साफ किया कि अगर हम चाहें तो अपनी इच्छानुसार हमला कर सकते हैं.
इसके बाद एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा कि हमारे सभी मिलिट्री बेस, इक्विपमेंट्स और सिस्टम चालू हैं और किसी भी तरह की जरूरत पड़ने पर मिशन के लिए तैयार हैं.
प्रेस ब्रीफिंग के वक्त लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, "हमें एयर डिफेंस की कार्रवाई को एक कॉन्टेक्स में समझने की जरूरत है. पहलगाम तक पाप का घड़ा भर चुका था. हमने पूरी तैयारी पहले ही कर ली थी और कार्रवाई की गई."
'जब हौसले बुलंद हों...'
लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि पाकिस्तान के ड्रोन और हथियारों की गई कोशिशें नाकाम हुईं और जो बचे ड्रोन थे, उन्हें मार गिराया गया. मैं BSF की भी सराहना करना चाहता हूं. पहरा देने वाले जवान हमारे इस अभियान में शामिल हुए और बहादुरी के साथ हमारा साथ दिया. इसके कारण पाकिस्तान की नापाक हरकतों का विनाश किया गया. जब हौसलों बुलंद हों, तो मंजिलें भी कदम चूमती हैं.
प्रेस ब्रीफिंग में एयर मार्शल एके भारती ने कहा, "हमारी लड़ाई आतंकवाद और आतंकवादियों के खिलाफ है, इसलिए हमने पहले आतंकवादियों के ठिकानों पर ही हमला किया था. लेकिन पाकिस्तान ने आतंकवादियों का साथ देना उचित समझा. इसलिए पाकिस्तान ने इस लड़ाई को अपनी लड़ाई बना ली इसलिए उनको जवाब देना जरूरी था."
उन्होंने आगे कहा कि हमने आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई की. भारत के डिफेंस सिस्टम को भेदना नामुमकिन है. पाकिस्तान के द्वारा दागी गईं चीनी मिसाइलें भी फेल हुईं.
इंडियन आर्मी के तीनों सेना प्रमुख 'ऑपरेशन सिंदूर' और भारत पाकिस्तान के बीच बनी मौजूदा स्थिति पर जानकारी देने के लिए प्रेस ब्रीफिंग कर रहे हैं.
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के महामंत्रियों के साथ बैठक की, जो करीब एक घंटे तक चली. बैठक में बीजेपी के मीडिया डिपार्टमेंट के प्रतिनिधि भी हुए शामिल हुए. इस मीटिंग में पाकिस्तान से युद्धविराम के बाद के हालात और सेना की उपलब्धि को आम लोगों के बीच पहुंचाने पर चर्चा हुई.
दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री आवास पर हाई लेवल सिक्योरिटी मीटिंग होने के बाद अब एनएसए अजीत डोभाल और नरेंद्र मोदी के बीच अलग से बैठक हो रही है. उनकी साथ एयरफोर्स के चीफ एयर मार्शल एपी सिंह भी मौजूद हैं. पीएम, एनएसए डोभाल और वायुसेना प्रमुख के बीच बैठक जारी है.
(इनपुट- पीयूष मिश्रा)
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने के बाद पहली बार दोनों देशों के DGMOs के बीच तय हुई है, जो आज शाम में होगी. भारत की तरफ से लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई और पाकिस्तान के मेजर जनरल काशिफ चौधरी बात करेंगे.
सीजफायर के बाद धीरे-धीरे हालातों में लगातार सुधार हो रहा है. इसी बीच इंडियन एयरस्पेस को कमर्शियल परिचालन के लिए पूरी तरह से खोल दिया गया है. NOTAMs (नोटिस टु एयरमैन) ने 32 एयरपोर्ट को बंद करने के आदेश को रद्द कर दिया है. ये कैंसिलेशन का आदेश इंडियन एयरफोर्स (IAF) के निर्देश पर किया गया है.
इससे पहले सभी प्रतिबंधित क्षेत्रों में सामान्य विमानन गतिविधि फिर से शुरू हो गई है. इस कदम से एयर ट्रैफिक की भीड़ कम होने, घरेलू और इंटरनेशनल दोनों फ्लाइट्स को लाभ मिलने की उम्मीद है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और एनएसए अजीत डोभाल सहित अन्य शीर्ष अधिकारी हाई लेवल सिक्योरिटी मीटिंग के लिए सोमवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर पहुंचे.
बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, "भारत ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी है. भारत की आर्मी, नेवी और एयर फोर्स ने अदम्य साहस दिखाया है. 22 अप्रैल को पहलगाम में निर्दोषों को मारा गया. प्रधान मंत्री सऊदी अरब में थे, वो तुरंत लौट कर आए. प्रधान मंत्री ने बिहार की भूमि से ऐलान किया था बदला लेंगे. प्रधान मंत्री ने कहा था, घुस के मारेंगे और वही किया."
संबित पात्रा ने आगे कहा कि पाकिस्तान जनता था कि हमला होगा, पाकिस्तान ने बहुत दिमाग लगाया लेकिन पता नहीं कर पाया इंडिया किस दिन वार करेगा.
वायुसेना के महानिदेशक एयर मार्शल एके भारती ने मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा कि 7 मई की सुबह नौ आतंकी शिविरों पर हमले के बाद भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों और नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाए जाने के बाद भारतीय सशस्त्र बलों ने 'त्वरित और सुनियोजित' तरीके से जवाब दिया. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के मरकज तैयबा, बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के मरकज सुभान अल्लाह, सियालकोट में हिजबुल मुजाहिदीन के मेहमूना जोया फैसिलिटी और बरनाला में मरकज अहले हदीस में लश्कर के अड्डे और मुजफ्फराबाद के शवाई नाला में इसके शिविर को निशाना बनाया.
सैन्य अधिकारियों ने कहा, "हमने टारगेट्स का सेलेक्शन सावधानी से किया और नौ सेलेक्टेग टारगेट्स में से एयरफोर्स को जो टारगेट सिस्टम्स दिए गए, वे बहावलपुर और मुरीदके में कुख्यात प्रशिक्षण शिविर थे."
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर और बॉर्डर पर शांति स्थापित होने के बाद शेयर मार्केट में तेजी से उछाल आया. सोमवार को निफ्टी और सेंसेक्स दोनों में शानदार उछाल दर्ज किया गया. दोनों देशों के बीच गतिरोध के बीच शेयर बाजार में गिरावट गई थी, लेकिन सोमवार को इसमें बड़ी तेजी देखी गई.
बेंचमार्क निफ्टी 50 इंडेक्स 412.10 पॉइंट्स यानी 1.72 फीसदी की बढ़त के साथ 24,420.10 पर खुला. बीएसई सेंसेक्स में भी तेजी का रुख देखने को मिला, जो करीब 1300 पॉइंट्स की बढ़त के साथ 1.64 फीसदी की बढ़त के साथ 80,754.37 पर खुला.
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर लागू होने के बाद आज भारतीय सेना के अधिकारी फिर से प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के डीजीएमओ 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर मीडिया ब्रीफिंग करेंगे. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर 02:30 बजे होगी.
पाकिस्तान के महत्वपूर्ण सैन्य प्रतिष्ठान रहीम यार खान एयरबेस अब काम नहीं कर पा रहा है. भारत की ओर से किए गए जवाबी हमले ने इस एयरपोर्ट के रनवे को तहस-नहस कर दिया है. अब पाकिस्तान ने फिलहाल एक हफ्ते के लिए इस एयरबेस को एक सप्ताह के लिए नॉन ऑपरेशनल घोषित कर दिया है.
पाकिस्तान ने इस बाबत नोटम (NOTAM) नोटिस टू एयरमैन जारी किया है. ये नोटिस पाकिस्तान सिविल एविएशन अथॉरिटी ने शनिवार शाम को जारी किया है. ये नोटम 10 मई को पाकिस्तानी समय के अनुसार 4 बजे शाम से प्रभावी हो गए हैं और 18 मई 5 बजे तक प्रभावी रहेगा. यानी कि इतने समय तक रहीम यार खान नूर बेस काम नहीं करेगा.
पाकिस्तान सिविल एविएशन अथॉरिटी ने कहा कि बंद करने का कारण वर्क इन प्रोग्रेस है. लेकिन पाकिस्तान ने शातिराना चालाकी करते हुए ये नहीं बताया है कि वो जंग जैसे इतने अहम समय में अपने सैन्य हवाई अड्डे पर क्या काम कर रहा है. नोटम में कहा गया है कि फिलहाल ये एयरबेस उड़ान के लिए संचालित नहीं होगा.
भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशक (DGMO) आज हाल ही में बनी युद्ध विराम संबंधी सहमति को और मजबूत करने के लिए अहम चर्चा करने वाले हैं. भारत की तरफ से लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई और पाकिस्तान के मेजर जनरल काशिफ चौधरी बातचीत करेंगे. आज दोपहर 12 बजे होने वाली DGMO-स्तरीय वार्ता के दौरान दोनों देशों द्वारा जंग को विराम की शर्तों को और मजबूती देने की उम्मीद है. सूत्रों के मुताबिक, तीनों डीजीएमओ आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित करेंगे, जिसमें सीमा पार भारतीय वायुसेना के हमलों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.
आज की DGMO वार्ता से युद्ध विराम को मजबूत करने, दोनों देशों द्वारा शर्तों का पालन सुनिश्चित करने, स्थिर और सुरक्षित वातावरण को बढ़ावा देने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: सीजफायर का क्या होगा? भारत और पाकिस्तान के DGMO की थोड़ी देर में होगी हॉटलाइन पर बात
इंडियन आर्मी ने कहा कि भारत ने पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान पहुंचाया है. सैन्य अभियान महानिदेशक (DGMO) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने रविवार को मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि पिछले कुछ दिनों में गोलीबारी के दौरान भारत ने पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान पहुंचाया है. DGMO ने आगे कहा, "गतिरोध के दौरान करीब 30-40 पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मी मारे गए. हम युद्ध की स्थिति में हैं. नुकसान युद्ध का एक हिस्सा है."