भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ईरान के विदेश मंत्री सईद अब्बास अराघची से दिल्ली में मुलाकात की है. जयशंकर ने इस मुलाकात में ईरान से दो टूक कहा कि भारत हालात को बिगाड़ना नहीं चाहता लेकिन अगर हम पर किसी तरह को कोई हमला होता है तो पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.
ईरान को दी ऑपरेशन की जानकारी
ईरान के विदेश मंत्री ने भारत से पहले पाकिस्तान की यात्रा की थी और दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने के लिए मध्यस्थता की पेशकश की थी. लेकिन अब विदेश मंत्री जयशंकर ने सईद अब्बास के साथ द्विपक्षीय बातचीत में कहा कि आप ऐसे समय में भारत आए हैं जब हम 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले का जवाब दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर का बदला लेने चला था PAK, भारत ने खट्टे कर दिए दांत
जयशंकर ने अपने ईरानी समकक्ष से कहा कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत जो जवाबी सैन्य कार्रवाई की है, वह पूरी तरह से टारगेटेड और नपी-तुली है. भारत का कहना है कि पाकिस्तान और पीओके स्थित सिर्फ आतंकी ठिकानों को ही टारगेट किया गया है, इसमें किसी तरह के सैन्य ठिकाने या फिर आम नागरिकों को निशाना बनाने की कोशिश नहीं की गई है.
हमला हुआ तो तगड़ा जवाब देंगे
ईरान के विदेश के सामने जयशंकर ने साफ कर दिया कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने हमें क्रॉस बॉर्डर टेररिज्म के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मजबूर किया है. क्योंकि आतंकियों ने हमारी जमीन पर इस आतंकी वारदात को अंजाम दिया जिसमें 26 बेकसूर लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी.
ये भी पढ़ें: भारत ने तबाह किया लाहौर में पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम, सेना के ड्रोन हमले ने बरपाया कहर
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच ईरान के विदेश मंत्री सईद अब्बास अराघची नई दिल्ली पहुंचे हैं. उनका ये दौरा भारत और ईरान के बीच राणनीतिक संबंधों को और मजबूत करेगा. भारत के दौरे पर आने से कुछ दिन पहले अराघची पाकिस्तान के दौरे पर पहुंचे थे. अगस्त 2024 में पदभार ग्रहण करने के बाद ये ईरानी विदेश मंत्री की पहली भारत यात्रा है.
भारत इस बार आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक जंग लड़ रहा है. पहले पहलगाम हमले और फिर जवाब में हुए ऑपरेशन सिंदूर के बारे में भी विदेश मंत्री की ओर से तमाम देशों के राजदूत को जानकारी दी गई है. इसके अलावा अमेरिका, फ्रांस जैसे संयुक्त राष्ट्र के स्थाई सदस्य देशों को भी भारत ने अपने ऑपरेशन की जानकारी दी है.