उत्तरी गोवा के बाम्बोली में जन्मदिन मनाने के लिए बुलाई गई 3 नाबालिग लड़कियों में से दो के साथ यौन उत्पीड़न का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. इस मामले में अगाशी पुलिस ने 19 साल के संदिग्ध अल्ताफ महबूब मुजावर और 21 साल के ओम विनय नाइक को गिरफ्तार किया है.
इस मामले में पीड़ित लड़कियों के परिजनों ने 8 जून की रात को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके अनुसार, उन्होंने बताया कि 13 और 15 साल की लड़कियां 7 जून से लापता हैं. इसी बीच, अगाशी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई कि एक और 11 साल की लड़की लापता है.
इसके अलावा, यह भी बताया गया कि तीनों एक साथ गए थे. इस पर संज्ञान लेते हुए उत्तरी गोवा के पुलिस अधीक्षक राहुल गुप्ता ने पहले तो इस मामले को मीडिया से दूर रखने की कोशिश की. लेकिन, जैसे ही मीडिया में इसकी खबर आने लगी, उन्होंने एक विशेष पुलिस टीम गठित कर दी.
एक विशेष टीम गठित कर लड़की की तलाश शुरू की गई. इसी बीच पता चला कि पीड़ित लड़कियां कलंगुट इलाके में हैं. इसके अनुसार पुलिस ने कलंगुट के एक होटल से तीनों नाबालिग लड़कियों को छुड़ाया. साथ ही पुलिस ने उनके साथ मौजूद दो लोगों को हिरासत में लिया. जब पुलिस ने लड़कियों के बयान दर्ज किए तो पता चला कि वे अपना जन्मदिन मनाने के लिए कलंगुट गई थीं. यहां 15 साल और 11 साल की लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न किया गया था.
पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 137(2), 64(1), 74, 75(1), गोवा किशोर अधिनियम की धारा 8(2) और पोक्सो अधिनियम की धारा 4, 8, 12 के तहत दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं. पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बुधवार रात होटल मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया. बागा स्थित कृष्णा महादेव होटल के मालिक रजत चव्हाण को कलंगुट पुलिस ने नाबालिग लड़कियों को उनके माता-पिता की सहमति के बिना होटल में प्रवेश देने के आरोप में पकड़ा गया है. पुलिस ने होटल के खिलाफ सख्त कार्रवाई के संकेत दिए
इस मामले में उत्तरी गोवा के पुलिस अधीक्षक राहुल गुप्ता ने कहा कि पुलिस होटल को सील करने और उसका लाइसेंस रद्द करने के लिए आवेदन कर रही है. गुप्ता ने यह भी कहा कि इस मामले में होटल मालिक को हिरासत में ले लिया गया है. अगर किसी बच्चे को उसके परिवार के सदस्यों या रिश्तेदारों के बिना कमरा दिया जाता है, तो होटल प्रबंधन और मालिकों को बख्शा नहीं जाएगा. यह गोवा बाल अधिनियम का उल्लंघन है. गुप्ता ने यह भी कहा कि अगर भविष्य में इस तरह का उल्लंघन पाया जाता है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Input: रितेश देसाई