जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद अस्थायी रूप से बंद किए गए केंद्र शासित प्रदेश के कई प्रमुख पर्यटन स्थलों को फिर से खोलने की घोषणा की. पहलगाम में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए एलजी सिन्हा ने कहा कि जम्मू और कश्मीर दोनों संभागों के संभागीय आयुक्तों और पुलिस महानिरीक्षकों के साथ गहन विचार-विमर्श के बाद, संयुक्त रूप से कुछ पर्यटक स्थलों को जनता के लिए फिर से खोलने का निर्णय लिया गया.
एलजी सिन्हा ने कहा, 'अनंतनाग जिले में पहलगाम, बेताब घाटी, पहलगाम बाजार क्षेत्र में स्थानीय पार्क, वेरीनाग गार्डन, कोकेरनाग गार्डन और अच्छाबल गार्डन जैसे स्थलों को फिर से खोल दिया गया है. श्रीनगर में बादामवारी पार्क, निगीन झील के पास डक पार्क और दरगाह हजरतबल के पास तकदीर पार्क को भी जनता के लिए सुलभ बना दिया गया है. जम्मू संभाग में पर्यटक स्थल सरथल, बग्गर, देवी पिंडी, सेहर बाबा झरना, सुलह पार्क, गुल डंडा, जय वैली, पंचारी भी खुल गए हैं.' ये सभी पर्यटन स्थल 22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले के बाद एहतियातन बंद कर दिए गए थे. पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को 26 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
यह भी पढ़ें: कश्मीर के अलगाववादी नेता शब्बीर शाह को दिल्ली HC से झटका, जमानत याचिका खारिज
इस आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में टूरिज्म सेक्टर बहुत ज्यादा प्रभावित हुआ और सैलानियों की संख्या बीते कई वर्षोें में सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई. अब 8 पर्यटन स्थलों का खोला जाना केंद्र शासित प्रदेश में टूरिज्म सेक्टर के पुनरुद्धार की दिशा में पहला बड़ा सकारात्मक कदम है. जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला केंद्र से पहलगाम आतंकी हमले के बाद बंद किए गए पार्कों और उद्यानों को खोलने का अनुरोध कर रहे थे क्योंकि उनका कहना था कि यह सबसे बड़ा सकारात्मक संदेश होगा. सीएम अब्दुल्ला ने कहा था कि कश्मीर पर्यटन उद्योग को घाटी में आगंतुकों को वापस लाने की जरूरत है. अब एलजी मनोज सिन्हा के आदेश के बाद 48 स्थानों में से 8 महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों को फिर से खोल दिया गया है.
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में भाषा विवाद गहराया, कांग्रेस बोली- हमारे समय में उर्दू न जानने वालों को भी नौकरी मिली
हाल ही में दिल्ली से कश्मीर के लिए शुरू की गई वंदे भारत ट्रेन सेवा के प्रति लोगों के उत्साह का जिक्र करते हुए उपराज्यपाल ने कहा, 'रेलवे अधिकारियों ने मुझे बताया कि अगले दस दिनों के लिए बुकिंग पहले ही फुल हो चुकी है. लोग जबरदस्त दिलचस्पी दिखा रहे हैं, जो बढ़ते आत्मविश्वास और सामान्य स्थिति को दर्शाता है. पर्यटक बड़ी संख्या में आने लगे हैं. केंद्र सरकार यहां आधिकारिक बैठकों और संसदीय प्रतिनिधिमंडलों के दौरे की सुविधा भी दे रही है, जिससे आत्मविश्वास बढ़ेगा और पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी. सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं. मैं पर्यटकों से अपील करता हूं कि वे बड़ी संख्या में यहां आएं.'
आगामी अमरनाथ यात्रा का जिक्र करते हुए एलजी मनोज सिन्हा ने कहा, 'यह लोगों की यात्रा है. सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं, सुरक्षा बल पूरी तरह से तैनात हैं, और मैं सभी तीर्थयात्रियों और पर्यटकों से बड़ी संख्या में आने की अपील करता हूं. यात्रा को शांतिपूर्ण और सफल बनाने के लिए जनता का सहयोग जरूरी है.'