म्यांमार के क्याक्से के पास 5.4 की तीव्रता वाला भूकंप दर्ज किया गया है. यूरोपीय- भूमध्यसागरीय सिस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) के मुताबिक, यह झटका दोपहर 15:54 बजे महसूस किया गया. भूकंप का केंद्र क्याक्से से लगभग 35 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम था. अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की सूचना नहीं मिली है.
इसी दिन अफगानिस्तान में 4.2 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. इससे लोग दहशत में आ गए और वे अपने घरों से बाहर निकल आए. इसका एपिसेंटर उत्तर अफगानिस्तान के बाघलान प्रांत के पास था. अफगान भूवैज्ञानिक विभाग के अनुसार भूकंप की गहराई लगभग 10 किलोमीटर थी, जिसे हल्का भूकंप माना जाता है.
अफगानिस्तान के कई उत्तरी और पूर्वी प्रांतों सहित राजधानी काबुल, कुंदुज और टाखर में भी झटके महसूस किए गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि भूकंप के झटके कुछ सेकंड के लिए महसूस हुए जबकि इस दौरान घरों की दीवारें, खिड़कियां और दरवाजे हिलते दिखे.
स्थानीय लोगों ने बताया कि किसी भी जान-माल के नुकसान की अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं है. कुछ पुराने मकानों में मामूली दरारें आई हैं. स्थानिक प्रशासन और आपातकालीन सेवाएं भूकंप की स्थिति को लेकर सतर्क हैं.
इनके अलावा शुक्रवार को चीन में भी सुबह 6:30 बजे 4.5 तीव्रता का भूकंप आया था. राष्ट्रीय सिस्मोलॉजिकल सेंटर के अनुसार उस भूकंप की गहराई भी 10 किलोमीटर थी. हालांकि वहां भी कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है.