scorecardresearch
 

दिल्ली-NCR में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश, दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी

दिल्ली-NCR में मौसम ने अचानक करवट ले ली है. तेज हवाओं के साथ हुई झमाझम बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली और एनसीआर में बारिश और 50 किमी/घंटा तक की तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया था.

Advertisement
X
दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई
दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई

दिल्ली-NCR में मौसम ने अचानक करवट ले ली है.  तेज हवाओं के साथ हुई झमाझम बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली और एनसीआर में बारिश और 50 किमी/घंटा तक की तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया था. 

Advertisement

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग ने बारिश, गरज-चमक के साथ तेज हवाएं और धूल भरी आंधी चलने की संभावना जताई हैं. राजधानी दिल्ली में शुक्रवार (16 मई) को 40 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. भीषण गर्मी के बाद शुक्रवार शाम को राजधानी के कुछ हिस्सों में अचानक मौसम बदल गया और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने लगी. 
 

इसी बीच दिल्ली एयरपोर्ट (IGI) की ओर से एक एडवाइजरी की गई है. इसमें यात्रियों को सूचित किया गया है कि दिल्ली में खराब मौसम (तेज हवाओं और बारिश) की वजह से उड़ानों के संचालन पर असर पड़ सकता है. एयरपोर्ट की ज़मीनी टीमें यात्रियों को बेहतर और सुरक्षित अनुभव देने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं. यात्रियों से कहा गया है कि पैसेंजर्स समय बचाने और देरी से बचने के लिए दिल्ली मेट्रो जैसे वैकल्पिक परिवहन साधनों का उपयोग करें. साथ ही फ्लाइट्स की अपडेटेड जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें.
 

Advertisement
बारिश के बाद गौर सिटी में इंद्रधनुष दिखाई दिया


मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और खासतौर पर खुले स्थानों और निर्माण स्थलों पर सावधानी बरतने को कहा है, क्योंकि धूल भरी आंधी से बिजिविलिटी प्रभावित हो सकती है और पेड़ या कमजोर ढांचे गिर सकते हैं.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement