
दिल्ली की एक ग्लैमरस मॉडल, जिसने रैंप और आइटम सॉन्ग से करियर की शुरुआत की थी, अब पूरी जिंदगी तिहाड़ जेल में गुजारेगी. रोहिणी कोर्ट ने मॉडल एंजल गुप्ता उर्फ शशिप्रभा को उसके प्रेमी मंजीत सहरावत और अन्य आरोपियों के साथ एक शिक्षक महिला की सनसनीखेज हत्या मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई है.
हत्याकांड जो बन गया था ब्लाइंड मर्डर
29 अक्टूबर 2018 को दिल्ली के द्वारका क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी. सोनीपत के फिरोजपुर में एक प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका सुनीता, रोज की तरह अपनी कार से स्कूल जा रही थीं. लेकिन जब वे दरियापुर पुलिस चौकी के पास पहुंचीं, तो अचानक बाइक सवार दो हमलावरों ने बेहद करीब से उन्हें तीन गोलियां मार दीं और फरार हो गए. यह दिन सुनीता के लिए खास भी था. उन्हें अकादमिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया जाना था.
शक की सुई पति की ओर
पुलिस के लिए यह ब्लाइंड मर्डर केस बनता दिख रहा था, लेकिन सुनीता के घरवालों ने सीधे तौर पर आरोप लगाया कि हत्या के पीछे सुनीता का पति मंजीत सहरावत ही है. जांच शुरू हुई और धीरे-धीरे सारी परतें खुलती गईं. जांच के दौरान पुलिस के हाथ सुनीता की एक निजी डायरी लगी. उस डायरी में सुनीता ने अपने पति के व्यवहार, झगड़ों और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का ज़िक्र किया था. इसमें यह भी दर्ज था कि सुनीता को डर था कि मंजीत उसके साथ कुछ बुरा कर सकता है. डायरी की बातें पढ़कर पुलिस को साफ़ संकेत मिला कि यह महज़ एक मर्डर नहीं, बल्कि गहराई से रची गई साजिश है.
कॉल डिटेल्स और मॉडल एंजल का नाम
जब पुलिस ने मंजीत के कॉल रिकॉर्ड्स खंगाले, तो उसमें लगातार बात करने वाली एक महिला का नाम सामने आया. एंजल गुप्ता. 26 वर्षीय एंजल दिल्ली में मॉडलिंग कर चुकी थी, मुंबई में आइटम सॉन्ग कर चुकी थी और करियर में ठहराव आने के बाद दिल्ली लौट आई थी. दोनों की मुलाकात एक नाइट क्लब में हुई थी, दोस्ती हुई और फिर प्यार. दोनों ने शादी की योजना भी बना ली थी.
कत्ल की साजिश
पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ कि कत्ल की साजिश पहले 25 अक्टूबर 2018 को करवा चौथ के दिन ही रची गई थी, लेकिन उस दिन प्लान फेल हो गया. आखिरकार 29 अक्टूबर को शूटरों को दोबारा मौका दिया गया, और उन्होंने गोली मार दी. मंजीत और एंजल ने कथित तौर पर एक शूटर राजीव उर्फ विशाल उर्फ जॉनी को 10 लाख रुपए की सुपारी दी थी. पहली किश्त ऑनलाइन ट्रांसफर की गई थी, जिसका रिकॉर्ड पुलिस को मिल गया. यही नहीं, सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और कॉल रिकॉर्ड ने भी पुलिस को ठोस सुराग दिए.
कोर्ट ने सुनाया फैसला
पूरी जांच और चार्जशीट के बाद सात साल की लंबी सुनवाई के बाद रोहिणी कोर्ट ने इस केस में मुख्य आरोपी मंजीत सहरावत और उसकी प्रेमिका एंजल गुप्ता को हत्या और आपराधिक साजिश रचने के मामले में उम्र कैद की सज़ा सुनाई. साथ ही शूटर विशाल और अन्य दो आरोपियों को भी दोषी ठहराया गया.
दोषी पाए गए ये आरोपी:
- मंजीत सहरावत (पति)
- एंजल गुप्ता उर्फ शशिप्रभा (प्रेमिका और मॉडल)
- राजीव उर्फ विशाल उर्फ जॉनी (शूटर)
- दीपक (साजिश में मददगार)
अदालत ने अपने फैसले में कहा कि यह हत्याकांड न सिर्फ निर्मम था बल्कि सुनियोजित भी. आरोपी अपनी निजी इच्छाओं और अवैध संबंधों को पूरा करने के लिए एक निर्दोष महिला की हत्या कर बैठे. सुनीता एक शिक्षिका थी, समाज को दिशा देने वाली महिला थी. उसके साथ हुआ अन्याय समाज के लिए एक संदेश भी है कि अपराध चाहे जितना शातिर क्यों न हो, कानून की नजर से नहीं बच सकता.