आम आदमी पार्टी (AAP) ने झुग्गी-झोपड़ियों पर बुलडोजर एक्शन के मुद्दे पर दिल्ली सरकार को घेरने के लिए एक बड़े आंदोलन का प्लान तैयार किया है. AAP आने वाले दिनों में जंतर-मंतर पर एक विशाल धरना आयोजित करेगी, जिसमें पार्टी के शीर्ष नेता शामिल होंगे.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, AAP भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार और उसकी एजेंसियों द्वारा झुग्गी-झोपड़ियों पर हो रहे बुलडोजर एक्शन के विरोध में 29 जून को जंतर-मंतर पर बड़े धरने आयोजित करेगी, जिसमें AAP के शीर्ष नेता भाग लेंगे.
AAP का आरोप है कि बीजेपी सरकार अतिक्रमण हटाने के नाम पर व्यवस्थित रूप से झुग्गियों में रह रहे लोगों को बेघर कर रही है, जिसका उद्देश्य AAP के बेस वोटर को कमजोर करना है.
आउटरीच कैंपेन का प्लान तैयार
AAP ने दिल्ली की झुग्गी-झोपड़ियों में 15 दिन का एक खास आउटरीच कैंपेन शुरू करने का प्लान तैयार किया है. इस कैंपेन का उद्देश्य झुग्गीवासियों को ये समझाना है कि बीजेपी सभी झुग्गियों को ध्वस्त कर देगी और उनकी जमीन को बिल्डरों को सौंप देगी.
AAP का दावा है कि बीजेपी की नीतियां गरीबों और प्रवासियों के खिलाफ हैं और ये बुलडोजर एक्शन दिल्ली को सुंदर बनाने के नाम पर चलाया जा रहा है, जबकि सच में इसका उद्देश्य AAP के कोर वोटर बैंक को नुकसान पहुंचाना है.
AAP सूत्रों का कहना है, 'AAP नेतृत्व का मानना है कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर भाजपा सरकार मतदाताओं को अपने पक्ष में करने का काम कर रही है. आप के मतदाताओं को हटा रही है. दिल्ली को सुंदर बनाने के नाम पर झुग्गियों को व्यवस्थित तरीके से तोड़ा जा रहा है और जमीन निजी बिल्डरों को सौंप दी जाएगी.'
धरने में शामिल हो सकते हैं केजरीवाल
जंतर-मंतर पर होने वाले धरने में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल भी शामिल हो सकते हैं. इस धरने में संजय सिंह, सौरभ भारद्वाज, आतिशी समेत जैसे कई वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे.